शादियों के मौसम में WhatsApp Wedding Card Scam का चलन तेज हो गया है। अब शादी के लिए वेडिंग कार्ड को व्हाट्सप्प पर शादी के निमंत्रण भेजना आम हो गया है। लेकिन हाल ही में साइबर ठगों ने पैसे चुराने का तरीका बना लिया है। दरअसल, ठग APK File को “Wedding Card” का नाम देकर मोबाइल पर सेंड कर देते है। इसका नतीजा ये होता है कि फ्रॉड बैंक खाते को कुछ ही समय में खाली कर देते है।
क्या है WhatsApp Wedding Card Scam?
साइबर ठगों ने लोगो को ठगने के लिए शादी के कार्ड को जरिया बना लिया है। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और सरल है, जिसमे साइबर ठग WhatsApp पर एक APK फाइल भेजते हैं, जिसका नाम “Wedding Card” रखा जाता है। जब भी कोई इस पर क्लिक करता है तो फाइल ओपन हो जाती है और मोबाइल में मौजूद सभी डाटा को एक्सेस करने के साथ ही बैंक खाते से पैसे भी चुरा लेते है।
मोबाइल को कैसे एक्सेस कर सकते है?
जब भी कोई Wedding Card पर क्लिक करता है तो मोबाइल में एक फाइल इंस्टाल हो जाती है। जिसके जरिये फ़ोन का पूरा कंट्रोल साइबर अपराधियों के हाथ में चला जाता है। इसके बाद हैकर्स आपके डिवाइस में मौजूद आपके सभी डाटा को एक्सेस कर सकते है, यहाँ तक कि OTP और पिन नंबर कि जानकारी भी हैकर्स के पास पहुंच जाती है। इस तरह से वह बैंक खाते से पैसे निकाल सकते है।
ठगी से खुद को कैसे बचाएं?
ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति की भेजी APK फाइल को डाउनलोड न करें। किसी भी तरह की फाइल को खोलने से पहले इंटरनेट को बंद कर दे। यदि आप फिर भी किसी वजह से ठगी का शिकार हो जाते है तो तुरंत बैंक में जाकर अपना खता फ्रीज़ करना दे। इसके साथ ही साइबर पुलिस में जाकर शिकायत जरूर दर्ज़ करे।
WhatsApp पर फेक वेडिंग कार्ड के जरिए साइबर ठग सीधे और भोले लोगो को निशाना बना रहे है। इस तरह की कई शिकायत दर्ज़ हो चुकी है, जिसमे ठगो ने कुछ ही समय में बैंक से पैसे उड़ा लिए। इसलिए इस से बचने के लिए अपने फ़ोन को सेफ रखे और किसी भी अनजान फाइल को फ़ोन में इंस्टाल नहीं करे।