Onion Storage Scheme: प्याज किसानों को सरकार दे रही ₹4.5 लाख सहायता, जानें आवेदन प्रक्रिया

प्याज भंडारण योजना (Onion Storage Scheme) के तहत प्याज की खेती करने वाले किसानों को कुल लागत का 75% तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना को बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसका लाभ केवल बिहार के किसानो को ही मिलेगा। इस योजना के जरिये किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

Onion-Storage-Scheme-Benefits-Apply-Online

इस योजना का लाभ औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, गया, कैमूर, शेखपुरा, सिवान, बेगूसराय, भागलपुर, लखीसराय, नवादा, सारण, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, वैशाली, रोहतास और समस्तीपुर के किसानों को मिल रहा है। जल्द ही पुरे राज्य के किसानो को भी इसका लाभ मिलेगा।

क्या है Onion Storage Scheme?

सरकार द्वारा इस योजन के जरिये किसानो को प्याज की खेती करने के लिए प्रेरित करना है, जिस से वे बेहतर उत्पादन कर सकते और आय में भी बढ़ोतरी हो सके। प्याज भंडारण की तकनीक के साथ किसानो को बीज, उर्वरक और सिंचाई के लिए भी सहायता मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले प्याज की खेती करना होगा। इसके बाद जदीकी कृषि कार्यालय से योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे। अब आवेदन फॉर्म लेकर सभी जानकारी दर्ज़ करना है और आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न करना है। इसके बाद फॉर्म को जमा कर देना है। इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *