UP Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 : होम्योपैथिक फार्मासिस्ट में 397 पोस्ट पर निकली भर्ती

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होम्योपैथी निदेशालय में Homeopathic Pharmacist Bharti के लिए आधिकारिक सुचना जारी की है। इस भर्ती के तहत 397 पदों पर भर्ती की जा सकती है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पात्र आवेदन 15 जून 2024 से UPPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है।

होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा करे हुए युवाओ के लिए खुशखबरी है। UP सरकार के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस लेख में आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है।

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy

OrganizationDirectorate of Homoeopathy Uttar Pradesh
Post NameHomeopathic Pharmacist
Total Posts397
Advt. No.09-Exam 2024
Apply Date20 June 2024
Last Date Apply19 July 2024
Salary Per MonthRs. 29,200/- to 92,300/-
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessWritten Exam
Official Websiteupsssc.gov.in

उत्तर प्रदेश में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती

सेवा चयन आयोग द्वारा इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसके बाद कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट को त्यार किया जायेगा। लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट को मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार प्रतिमाह 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये सैलरी दी जाएगी।

UP Homeopathic Pharmacist Bharti के लिए पात्रता

  • कक्षा 12वीं में विज्ञान विज्ञान विषय के साथ (गणित या जीव विज्ञान समूह) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्षीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा अवश्य प्राप्त होना चाहिये।
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से 3 महीने का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
  • होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड, उत्तर प्रदेश में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy Age Limit

  • 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष की प्राप्त कर ली हो।
  • अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक प्राप्त ने की हो।
  • आयु की कट ऑफ तिथि 1 जुलाई 2024 है।

UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy के लिए आवेदन शुल्क

सभी आवेदकों से Homeopathic Pharmacist Online Form के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा। हालाँकि आवेदन करने के लिए Internet Charge लिए जायेगा। हालाँकि परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किये गए प्रतिभागियों से मुख्या परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क लिए जायेगा।

CategoryApplication FeeOnline Process Fee
अनारक्षित/ सामान्य0025/-
अन्य पिछड़ा वर्ग00₹25/-
अनुसूचित जाति00₹25/-
अनुसूचित जनजाति00₹25/-

UP Homeopathic Pharmacist Vacancy के लिए आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले सेवा चयन आयोग की विभागीय वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको Direct Recruitment under Advt. No: 09-EXAM/2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जहा पर पर्सनल डिटेल्स को दर्ज करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकार। योग्यता, संपर्क विवरण को भी दर्ज़ करना होगा।
  • अब आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना है।
  • आव आवेदन फॉर्म को सबमिट करके प्रिंटआउट को निकाल ले।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top