Train Cancelled List : रेलवे का फैसला, 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक 49 ट्रेनें नहीं चलेंगी

Train Cancelled List

Train Cancelled List : भारतीय रेलवे को देश की “लाइफलाइन” कहा जाता है, अब उसकी कुछ ट्रैन को 23 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से लाखो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने बता की पटरियों के रखरखाव और नई लाइनों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए ये निर्णय लिया गया है। अगर आप इन तारीखों में यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करना न भूलें।

Train Cancelled List

किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर?

रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया है, जिसमे से अधिकांश मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, और उत्तर प्रदेश के मार्गो से गुजरती है। इन ट्रैन में एक्सप्रेस, पैसेंजर स्पेशल और गरीब रथ जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

ट्रेन नंबरट्रेन का नामआरंभिक स्टेशनगंतव्य स्टेशनरद्द होने की तिथियां
18233इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेसइंदौरबिलासपुर23 नवंबर से 1 दिसंबर
18236बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेसबिलासपुरभोपाल21 से 30 नवंबर
18235भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेसभोपालबिलासपुर23 नवंबर से 2 दिसंबर
11265जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेसजबलपुरअंबिकापुर23 से 30 नवंबर
11266अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेसअंबिकापुरजबलपुर24 नवंबर से 1 दिसंबर
18247बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेसबिलासपुररीवा22 से 30 नवंबर
18248रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेसरीवाबिलासपुर23 नवंबर से 1 दिसंबर
11751रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशलरीवाचिरमिरी25, 27, 29 नवंबर
11752चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशलचिरमिरीरीवा26, 28, 30 नवंबर
12535लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेसलखनऊरायपुर25, 28 नवंबर
12536रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेसरायपुरलखनऊ26, 29 नवंबर
22867दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेसदुर्गनिजामुद्दीन26, 29 नवंबर
22868निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेसनिजामुद्दीनदुर्ग27, 30 नवंबर
18203दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेसदुर्गकानपुर24, 26 नवंबर
18204कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेसकानपुरदुर्ग25, 27 नवंबर
18213दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेसदुर्गअजमेर24 नवंबर
18214अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेसअजमेरदुर्ग25 नवंबर
08269चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशलचिरमिरीचंदिया रोड24 से 30 नवंबर
08270चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशलचंदिया रोडचिरमिरी24 से 30 नवंबर
05755चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशलचिरमिरीअनूपपुर26, 28, 30 नवंबर
05756अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशलअनूपपुरचिरमिरी26, 28, 30 नवंबर
06617कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशलकटनीचिरमिरी23 से 30 नवंबर
06618चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशलचिरमिरीकटनी24 नवंबर से 1 दिसंबर

आपको रद्द की गई Trains की जानकारी दी जिस से सफर करने के दौरान परेशानी का सामना ना करना पड़े। रद्द की गई 49 ट्रेनों की सूची उनके ट्रेन नंबर, नाम, आरंभिक स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, और रद्द होने की तिथियों मौजूद है।

इस सूची को उपलब्ध जानकारी के अनुसार बनाया गया है। यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशन से संपर्क जरूर करें।

यात्रियों पर पड़ेगा असर

रेलवे के इस फैसले से लाखो यात्रियों पर असर पड़ेगा, जो भी यात्री इन रूट्स पर यात्रा करते हैं वे सभी इस लिस्ट को जरूर चेक करे। इसके साथ यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी होगी। यात्रा करने से पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाके अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते है।

ट्रेन रद्द होने का मुख्य कारण

भारतीय रेलवे के जरिये सफर करने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी वजह से विभाग द्वारा बुनियादी ढांचे के उन्नत बनाने पर काम किया जा रहा है। इनमें निम्नलिखित कार्य शामिल हैं:

पटरियों का रखरखाव : पुराने ट्रैक को बदलने और उनकी मरम्मत के लिए यह कदम उठाया गया है।
अतिरिक्त लाइन का निर्माण : ट्रेनों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए नई लाइनें बिछाई जा रही हैं।
सुरक्षा कारण : यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रहते हुए रेलवे विभाग सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी रूट्स पर ट्रैक ठीक स्थिति में हों।

अपनी यात्रा को कैसे करे

अपनी यात्रा को करने से पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाके ट्रैन का स्टेटस चेक कर सकते है। अगर आपकी ट्रैन रद्द हो गई है तो रिफंड आपके खाते में आ जाएगा। यात्रा करने के लिए बस सेवा, टैक्सी, या अन्य ट्रेनों का विकल्प का चयन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top