Top 10 government Schemes : 30 की उम्रवालों के लाभकारी सरकारी योजनाएं

Top 10 government Schemes in India For Startup

Top 10 government Schemes for India : आज का युवा भारत का भविष्य है, ऐसे में सरकार द्वारा शिक्षा, रोजगार, और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी योजनाओ को शुरू किया है। इसके साथ ही भारत सरकार लगातार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं शुरू करती रहती हैं।

Top 10 government Schemes

सरकार की इन योजनाओं के जरिये सभी युवाओ को शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, और वित्तीय सहायता प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना है। इस लेख में हम युवाओं के लिए उपलब्ध कुछ प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में बता रहे है, जिसका लाभ उठाकर अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह योजना खास कर बेरोजगार युवाओ के लिए शुरू की है है, जिस से रोजगार के बेहतर अवसर मिल सके। इसमें प्रशिक्षण के साथ ही प्रमाण पत्र दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान युवा को स्टाइपेंड की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

स्टार्टअप इंडिया योजना

स्टार्टअप इंडिया योजना का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहित करके युवाओ को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए मदद करना है। इसके तहत युवाओ को बिज़नेस शुरू करने के लिए सस्ता ऋण भी प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही दिए गए लोन पर सरकार द्वारा छूट भी प्रदान की जाती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा की गई। इस योजना के तहत रोजगार स्थापित करने के युवाओ को सस्ती दरों पर लोन प्रदान किया जा रहा है। इसमें जरुरत के अनुसार लोन दिया जाता है जो की भिन्न भिन्न हो सकता है। इसके जरिये छोटे व्यवसाय, दुकानें, सेवा क्षेत्र, और अन्य स्वरोजगार गतिविधियो को काफी मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP)

जो भी युवा अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहते है उन युवाओ को लोन दिया जाता है। इसका लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगो को मिलेगा। इस कार्यक्रम के तहत परियोजना की लागत का 25%-35% सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाता है।

अटल इनोवेशन मिशन (AIM)

अटल इनोवेशन मिशन का उद्देश्य युवा और स्टार्टअप्स को सहायता प्रदान करना है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी जिस से लोगो को मदद मिले। योजना के तहत परियोजनाओं के लिए फंडिंग मिलने में भी मदद मिलेगी।

डिजिटल इंडिया योजना (Digital India Scheme)

डिजिटल इंडिया योजना के जरिये युवाओं को डिजिटल साक्षरता में प्रशिक्षित करना है। इसके जरिये ग्रामीण और शहरी युवाओं को ऑनलाइन का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। आईटी और डिजिटल क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) एक बचत योजना है जो की डाकघरों के माध्यम से प्रदान की जा रही है। इस योजना को ख़ास कर मध्यम वर्गीय निवेशकों के लिए शुरू किया गया है। इस scheme के तहत साल की अवधि के लिए मिनिमम 1000 रूपए निवेश कर सकते है, जिस पर 7% की दर से ब्याज दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top