Tamil Nadu Udyogini Yojana : सरकार बिना गारंटी दे रही 3 लाख रुपए

Tamil Nadu Udyogini Yojana : तमिलनाडु सरकार द्वारा महिलाओ को बिज़नेस करने के लिए प्रेरित करने के उद्देस्य से उग्योगिनी योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत महिलाओ को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। ऐसी कई महिलाये है जो की बिज़नेस शुरू करना चाहती है, लेकिन पैसे की कमी की वजह से नहीं कर पा रही। वे सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है और स्कीम का लाभ ले सकेंगी।

इस योजना का लाभ तमिलनाडु की सभी महिलाओ को मिलेगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी Udyogini Yojana Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकती है। इस आर्टिकल में बताया की उद्योगिनी योजना क्या है? पात्रता, उद्देश्य, लाभ और आवेदन कैसे करना है।

Tamil Nadu Udyogini Yojana

Tamil Nadu Udyogini Yojana क्या है?

महिलाएं जो अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण व्यवसाय शुरू करने में परेशानी आ रही है। उनके लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा 3 लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। इस राशि के माध्यम से महिलाओ को प्रत्साहन मिलेगा और वह बिना किसी परेशानी के आसानी से बिज़नेस शुरू कर पाएंगी।

इस लोन की राशि पर बहुत ही कम ब्याज देना होगा, इसके साथ योजना के तहत महिलाये बिना किसी ब्याज के 3000 रूपए तक का लोन ले सकेंगी। इस तरह से महिलाओ को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी और देश के विकास में महिलाये अपना योगदान से सकेंगी।

Tamilnadu Udyogini Yojana Scheme में कितने बिज़नेस रजिस्टर्ड है?

  • बुक बाइंडिंग एंड नोट बुक्स बनाने का बिजनेस,
  • मसाले बनाने का बिजनेस, रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस,
  • रिबन बनाने का काम,
  • रियल इस्टेट का काम,
  • नायलॉन बटल बनाने का कारोबार,
  • मिठाई की दुकान, सिलाई,
  • कढ़ाई और बुनाई का कारोबार,
  • साड़ी पर कढ़ाई का काम,
  • साबुन का तेल बनाने का काम,
  • कॉफी और चाय पाउडर बनाने का बिजनेस,
  • कॉडन थ्रेड मैन्यूफैक्चरिंग का बिजनेस,
  • पौधों की नर्सरी का बिजनेस,
  • ब्यूटी पार्लर का बिजनेस,
  • चूड़ियां बनाने का बिजनेस,
  • बेडशीट और टॉवल बनाने का बिजनेस,
  • नालीदार बॉक्स बनाने का बिजनेस,
  • फिश स्टॉल का बिजनेस,
  • फूलों का बिजनेस,
  • गिफ्ट आर्टिकल की दुकान,
  • इर्धन की लकड़ी का बिजनेस,
  • हाउस होल्ड आर्टिकल की रिटेल दुकान,
  • जूट कालीन का बिजनेस,
  • स्याही बनाने का कारोबार,
  • सामुदायिक लाइब्रेरी का बिजनेस,
  • माचिस बॉक्स बनाने का कारोबार,
  • पुराने कागज से लिफाफे बनाने का कारोबार,
  • चाय की दुकान,
  • सब्जी की दुकान,
  • ऊनी वस्त्र बनाने का काम,
  • कट पीस कपड़ा का बिजनेस,
  • डेयरी और पोल्ट्री से जुड़े बिजनेस,
  • खाद्य तेल की दुकान,
  • अगरबत्ती बनाने का कारोबार,
  • ऑडियो और वीडियो कैसे की दुकान,
  • बेकरी का बिजनेस,
  • आटा चक्की की दुकान,
  • सिंदूर बनाने का काम,
  • फोटो स्टूडियो की दुकान,
  • कैंटीन और कैटरिंग का बिजनेस,
  • सफाई पाउडर बनाने का बिजनेस,
  • जेम जैली और अचार बनाने का बिजनेस,
  • टाइपिंग और फोटोकॉपी की दुकान,
  • कपड़े की छपाई और रंगाई का काम,
  • रेडियो और टीवी सर्विसिंग स्टेशन का बिजनेस,
  • साबुन, वाशिंग पाउडर बनाने का काम
  • लकड़ी का सामान बनाने का कारोबार आदि।

Tamil Nadu Udyogini Yojana के लिए पात्रता

तमिनाडु उद्योगिनी योजना का लाभ केवल पत्र महिलाओ को ही मिलेगा, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है, जिसमे पात्रता के बारे में विस्तार से बताया है।

  • इस योजना का लाभ सिर्फ तमिलनाडु की महिलाओं को ही मिलेगा।
  • योजना का लाभ लेने वाले परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से होना चाहिए।
  • विधवा या विकलांग महिलाओं को इस योजना में वार्षिक आय निर्धारित नहीं किया गया है।
  • आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसका लाभ लेने के लिए महिला के पास इसके पूर्व किसी प्रकार का ऋण नहीं होना चाहिए।

Tamil Nadu Udyogini Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स
  • BBL कार्ड
  • जन्म सर्टिफिकट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदिका का पासपोर्ट फोटो

Tamil Nadu Udyogini Scheme के लिए आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन करने के लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहा से स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेना है।
  • अब अपने नज़दीकी बैंक में जाके योजना से सम्बंधित फॉर्म प्राप्त करना है।
  • फॉर्म को प्ऱप्त करने के के बाद आवश्यक जानकारी दर्ज़ करने के साथ दस्तावेज़ों को संलग्न करे।
  • अब फॉर्म को सम्बंधित अधिकारी के पास जाके जमा कर देना है।

इस तरह से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बैंक द्वारा आवेदक के दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जायेगा और सब कुछ सही पाए जाने पर लोन दे दिया जायेगा। लोन की तहत मिलने वाली राशि को सीधे बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *