Special Trains For Festivals : त्योहारों पर चलेगी 6,556 स्पेशल ट्रेनें, जाने डिटेल्स

Special Trains For Festival List

Special Trains For Festivals : आने वाले कुछ दिनों में त्यौहार शुरू होने वाले है, जिस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाएगी। त्योहारों पर लोग अपने घरो पर जात्ते है, इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार से ख़ास ट्रेंस को शुरू किया है। रेलवे ने बताया की इस बार अलग-अलग जगहों से करीब 6,556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जायेगा।

Special Trains For Festival List

दिल्ली की स्टेशन से चलाई जानेवाली ट्रेनें

इस बार उत्तर रेलवे दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुल 2,944 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. पिछले साल उत्तर रेलवे ने कुल 1082 ट्रेनें चलाई थी, लेकिन इस बार संख्या को बढ़ा दिया है। यहां से ज्यादातर ट्रेनें उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल, असम की ओर से जाएगी. इसमें बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर, लखनऊ तक चलेंगी।

मुंबई से चलेगी 346 स्पेशल ट्रेनें

मुंबई से यात्रा करने वालो के लिए 346 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. ये ट्रेनें दानापुर, गोरखपुर, बनारस, समस्तीपुर, प्रयागराज, हजरत निजामुद्दीन तक चलाई जाएगी. यह भी पढ़े : LPG Gas Cylinder Price Today, LPG Gas Subsidy

पूर्व रेलवे गोरखपुर के स्टेशन से चलनेवाली ट्रेनें

गोरखपुर स्टेशन से 89 स्पेशल ट्रैन चलेंगी जो की लगभग 736 ट्रिप मारेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार festival special traing को गोरखपुर से महबूबनगर, दिल्ली, अमृतसर, मुम्बई, पुणे, चंडीगढ़, टाटानगर, सियालदह, वडोदरा, दहानू रोड स्टेशनों के बीच चलाया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top