Shadi Loan Yojana : शादी के लिए सरकार ने शुरू की लोन स्कीम

Shadi Loan Yojana Registration Interest rate

Shadi Loan Yojana : सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा शादी के लिए लोन स्कीम को शुरू किया है। अगर आपके घर में शादी है और पैसो को कमी है तो आप भी shaadi loan ले सकते है।

Shadi Loan Yojana Registration Interest rate

शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए ले सकेंगे मैरिज लोन

मैरिज लोन पर्सनल लोन का ही एक प्रकार है जो शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए दिया जा रहा है। इस लोन के लिए ब्याज दरे आमतौर पर पंक लोन की तरह ही होती है। कोई भी सामान्य पर्सनल लोन लेकर उसका इस्तेमाल शादी के लिए कर सकते है। बैंक/ एनबीएफसी आमतौर पर 10.40% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर पर 40 लाख तक का पर्सनल लोन देते हैं.

कितना लोन मिलेगा

शादी लोन को 5 साल के लिए दिया जा रहा है। अगर आपको पैसे की कमी पड़ रही है तो शादी लोन के लिए आवेदन कर सकते है। जिसके जरिये ज्वेलरी की खरीद, खानपान, वेन्यू की बुकिंग जैसे शादी से संबंधित खर्चों को पूरा कर सकते है।

मैरिज लोन की ब्याज दरें

बैंक/ लोन संस्थानब्याज दरें (प्रति वर्ष)
HDFC बैंक10.50% से शुरू
ICICI बैंक10.80% से शुरू
एक्सिस बैंक10.99% से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% से शुरू
इंडसइंड बैंक10.49% से शुरू
IDFC फर्स्ट बैंक10.99% से शुरू
टाटा कैपिटल10.99% से शुरू
मनी व्यू15.96% से शुरू
फेडरल बैंक12.00% से शुरू
डीएमआई फाइनेंस12.00% – 45.00%
L&T फाइनेंस12.00% से शुरू
क्रेडिटबी16.00% – 29.95%
पिरामल कैपिटल12.99% से शुरू
आदित्य बिरला13.00% से शुरू

Shadi Loan Yojana Eligibility

  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों या सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने का 1 साल का अनुभव होना आवश्यक है
  • लोन आवेदन के समय 21 वर्ष; लोन मैच्योरिटी के समय 60 वर्ष
  • न्यूनतम मासिक आय 15,000 रु. होनी चाहिए
  • 750 या उससे अधिक का क्रेडिट स्कोर होना आवश्यक है

मैरिज लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी)
  • पता प्रमाण (बिजली बिल/टेलीफोन बिल/गैस बिल/आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी)
  • पिछले 3 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • हाल ही का सैलरी स्लिप
  • रोजगार प्रमाण
  • हाल ही का आईटीआर/फॉर्म 16

Shadi Loan Yojana Apply Online कैसे करे

शादी लोन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सम्बंधित बैंक में जाके प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। इसके साथ ही आवेदन फॉर्म में जानकारी को दर्ज़ करने के साथ आवश्यक दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा. फॉर्म को भरने के बाद बैंक में जमा कर देना है और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद लोन स्वीकृत कर दिया जायेगा।

सामान्य पर्सनल लोन लेकर उसका इस्तेमाल शादी के लिए किया जा सकता है। इस योजना के तहत 40 लाख तक का लोन 5 साल के लिए दिया जा रहा है। बैंक द्वारा नर्धारित ब्याज दर के आधार पर मासिक किश्तों में पैसा लौटना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top