Search By IFSC Code : अगर आप किसी भी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा भेजते है तो IFSC Code की जरुरत होती है। हालाँकि बैंक पासबुक पर ये कोड उपलब्ध होता है, जिसमे बैंक की डिटेल्स जैसे कि Branch Name, Address, IMCR Code, Contact Number आदि के बारे में आसानी से पता कर सकते है।
बैंकों की पहचान करने के लिए एक विशिष्ट प्रकार के नंबर को जारी किया जाता है, जिसको IFSC Code कहा जाता है। हालाँकि हर बैंक के लिए यह Code अलग होता है और इसमें बैंक के एड्रेस से लेकर कांटेक्ट नंबर तक पता कर सकते है।
IFSC Code क्या होता है?
IFSC कोड का फुल फॉर्म Indian Financial System Code होता है इस Code को RBI द्वारा ही जारी किया जा सकता है. यह 11-Digit Alphanumeric Code होता है जिसका इस्तेमाल NEFT, IMPS and RTGS द्वारा Online Fund Transfer करने के लिए किया जाता है.
IFSC Code के पहले चार शब्द सम्बंधित बैंक के नाम को दर्शाते हैं और पांचवां शब्द हमेशा ही “0” होता है. इसके बाद के सभी “6” शब्द सम्बंधित Branch के Code को दर्शाते हैं. इस प्रकार इसमें टोटल “11” शब्द ही होते हैं.
Bank IFSC Code का इस्तेमाल क्या है?
IFSC Code के माध्यम से एक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेजना आसान हो जाता है। इसके जरिये सभी बैंक ब्रांच के बारे में जानकारी मिलती है।
बैंक IFSC Code कैसे पता करे
ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट है जहा से Bank, State, City का चयन करके कोड का पता कर सकते है। इसके साथ आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर भी इसके बारे में पता कर सकते है। हालाँकि अब Passbook में भी यह कोड आसानी से मिल जाता है।