Schneider Electric Campus Bharti, ITI पास के लिए भर्ती शुरू, बेरोजगार युवा करे आवेदन

Schneider Electric Campus Placement Bharti

Schneider Electric Campus Placement: आईटीआई पास युवाओं के लिए श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसके तहत 10वी पास युवा भी आवेदन कर सकते है और शानदार सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Schneider Electric Campus Placement Bharti

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट एक फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसकी स्थापना 1886 में की गई थी और वर्तमान में इसका मुख्यालय रुइल-मालमेसन , फ्रांस में स्थित है। यह कंपनी डिजिटल स्वचालन और ऊर्जा प्रबंधन का काम करती है इसके साथ – वैश्विक क्षेत्र सेवाएँ, ऊर्जा और स्थिरता सेवाएँ, और स्मार्ट ग्रिड सेवाएँ शामिल है।

Schneider Electric Campus Placement

कम्पनी का नामश्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट
पोस्ट का नामप्रशिक्षु
योग्यता10वी/ 12वी/ ग्रेजुएट और ITI
सैलरी₹11713 प्रतिमाह
अनुभवफ्रेशर
नौकरी का स्थानहैदराबाद
इंटरव्यू दिनांकSppn
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

अगर आप भी 10वी पास है और नौकरी की तलाश कर रहे है तो Schneider Electric Campus भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। नौकरी की ताश कर रहे युवाओ के लिए ये सुनहरा अवसर है। सभी पात्र आवेदन इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Schneider Electric Campus भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा और भर्ती के बाद ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी।

भर्ती के लिए शेक्षणिक योग्यता

Schneider Electric Campus Placement के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और केवल पात्र टीवा ही इसमें आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए।

  • उम्मीदवार का सभी ट्रेड में ITI पास होना आवश्यक है।
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी-12वी पास उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य हैं
  • विश्वाविद्यालय या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं।

भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

भर्ती के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत होगी। जब भी आप अपने साथ इंटरव्यू के लिए जाए तो इन सभी को अपने पास रखे।

  • 10th मार्कशीट
  • 12th मार्कशीट
  • ITI मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • स्नातक डिग्री (ग्रेजुएशन डिग्री)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट द्वारा शुरू की गई भर्ती के लिए कंपनी स्तिथ कैंपस में इंटरव्यू के आयोजन किया जायेगा। भारत से सभी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।

ऐसी ही सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करें और हमारी साइट को बुकमार्क करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top