PG Medical Courses in India: क्या आप भी कंफ्यूज है की MBBS करने के बाद कौन सा कोर्स चुने? MBBS करने के बाद बहुत से PG Cources होते है, जिसको किया जा सकता है। आइये हम आपको कुछ पॉपुलर कोर्सेस के बारे में बता रहे है जिन्हे आप नीट पीजी के बाद चुन सकते है।

डर्माटोलाॅजी, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग (Leprosy) में MD
डर्माटोलाॅजी एक विशेष डॉक्टर होता है जो त्वचा, बाल और नाखून से संबंधित विकारों का इलाज़ करता है। डर्माटोलाॅजी में त्वचा से संबंधित चिकित्सा, यौन संचारित रोगों, कुष्ठ रोग और यौन रोगों का निदान करने के लिए प्रशिक्षित करता है। त्वचा विशेषज्ञ रोगियों के बीच जिन सामान्य स्थितियों का सामना करते हैं, उनमें एक्जिमा, सोरायसिस, सिर की एलर्जी, त्वचा की एलर्जी, निशान, त्वचा पर अतिरिक्त वृद्धि और बहुत कुछ शामिल हैं।
एमडी (MD) जनरल मेडिसिन
जनरल मेडिसिन, जिसे इंटरनल मेडिसिन केनाम से भी जाना जाता है। इसके डॉक्टर वयस्क रोगों की रोकथाम, डायग्नॉसिस और ट्रीटमेंट पर काम करते है। जनरल मेडिसिन फिजिशियन के पास चिकित्सा स्थितियों की बहुत सारे प्रकार के निदान और प्रबंधन में विशेषज्ञता होती है। इसके साथ ही रोगी प्रबंधन, डायग्नॉस्टिक इनवेस्टिगेशन और प्रक्रियाएं, जैव सांख्यिकी और क्लीनिकल महामारी विज्ञान, कॉन्फ्रेंस, प्रैक्टिकल और बहुत कुछ शामिल हैं।
एमडी रेडियो डायग्नोसिस
रेडियो डायग्नोसिस पोस्टग्रेजुएट प्रतियोगियों के बीच सबसे लोकप्रिय ब्रांच है। रेडियो डायग्नोसिस के माध्यम से आसानी से रोगों और चोटों का निदान किया जाता है। इसके इलाज़ में चिकित्सा इमेजिंग तकनीकों का उपयोग शामिल है। जिसमे एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई स्कैन, अल्ट्रासाउंड और मेडिसिन स्कैन आदि शामिल है।
एमडी पीडियाट्रिक्स
एमडी पीडियाट्रिक्स, यानी डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन इन पीडियाट्रिक्स, बाल रोग में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए किया जाने वाला पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स है. इस कोर्स की अवधि तीन साल होती है। इस कोर्स को ज्वाइन करने के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन द्वारा आयोजित एनईईटी पीजी परीक्षा को पास करना होता है। पीडियाट्रिक्स में एम. डी. उन लोगो के लिए अच्छा है जो की बच्चो के साथ रहना पसंद करते है।
एमएस (MS) जनरल सर्जरी
जनरल सर्जरी में विभिन्न जनरल सर्जरी प्रक्रियाओं के माध्यम से चोट और बीमारी का इलाज करने की ट्रेनिंग दी जाती है। जनरल सर्जरी में अन्नप्रणाली (Oesophagus), लिवर, कोलोन और थायराइड ग्लैंड जैसे रोगो का उपचार किया जाता है।
Khushboo is a content writer with 2 years of experience, specializing in trending news. She writes in Hindi and is passionate about keeping readers informed with the latest updates and stories.