SBI ने लॉन्च की दो नई सेविंग स्कीम, जानें किस को मिलेगा इसका फायदा

SBI ने साल की शुरुआत में दो नई योजनाएं लॉन्च की हैं, इस योजनाओ में हर घर लखपति और एसबीआई पैट्रन्स स्कीम शामिल है. हर घर लखपति एक Recurring Deposit Scheme है, जो ग्राहकों को ₹1 लाख या उस से अधिक बचत करने का अवसर प्रदान करती है। इसके साथ SBI पैट्रन्स योजना के जरिये वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD स्कीम को शुरू किया है, जिसमें Fixed Deposit पर बेहतर ब्याज दरें मिलती हैं.

sbi-launched-har-ghar-lakhpati-yojana-and-patron-scheme

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 3 जनवरी 2025 को दो नई बचत योजनाएं शुरू की है जिसमे हर घर लखपति योजना और SBI पैट्रन्स योजना शामिल हैं. इन योजनाओ के जरिये ग्राहकों को बेहतर वित्तीय रिटर्न प्रदान करना है। इन दोनों ही योजनाओ को विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया गया है, जो बचत को बढ़ावा देने के इच्छुक कस्टमर के लिए सही हैं.

हर घर लखपति योजना (SBI Har Ghar Lakhpati Scheme)

यह एक आवर्ती जमा (Recurring Deposit – RD) योजना है.
ग्राहकों को ₹1 लाख या इसके गुणकों में बचत करने का मौका देती है.
यह योजना ग्राहकों को वित्तीय लक्ष्यों को आसानी से पूरा करने में मदद करती है.
नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है, जिससे बचपन से ही बचत की आदत विकसित हो सके.

SBI पैट्रन्स योजना (SBI Patrons Term Deposit Scheme)

यह योजना 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है.
यह फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit – FD) पर बेहतर ब्याज दरें प्रदान करती है.
मौजूदा और नए दोनों ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं.

कस्टमर को बेहतर रिटर्न मिलेगा

SBI के चेयरमैन सीएस सेट्टी ने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन सभी स्कीम को लांच करने का उद्देश्य ऐसे डिपॉजिट प्रोडक्ट्स पेश करना है, जो न केवल बेहतर वित्तीय रिटर्न दें, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करे. पारंपरिक बैंकिंग को अधिक समावेशी और प्रभावशाली बनाने के लिए नए तरीको का इस्तेमाल किया जा रहा है.

SBI एफडी दरें (वरिष्ठ नागरिकों के लिए)

SBI वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को निम्नलिखित ब्याज दरें प्रदान करता है:

  • 7-45 दिन: 4%
  • 46-179 दिन: 6%
  • 180-210 दिन: 6.75%
  • 211 दिन – 1 वर्ष: 7%
  • 1-2 वर्ष: 7.3%
  • 2-3 वर्ष: 7.5%
  • 3-5 वर्ष: 7.25%
  • 5-10 वर्ष: 7.5%

इन सभी स्कीम के जरिये हर ग्राहक को सशक्त बनाना है. हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ावा देना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *