सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं युवाओ के लिए खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क की बम्पर भर्ती निकाल दी है। इस भर्ती के तहत कुल 13,735 पद भरे जाने है। जो भी उम्मीदवार एसबीआई में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आवेदन कर सकते है।
एसबीआई (SBI) ने क्लर्क के आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 7 जनवरी 2025 है. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी आखिरी तारीख यही है।
SBI Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स
एसबीआई की जिस भर्ती का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उसके लिए आवेदन शुरू हो चुके है। इस बार कुल 13735 पदों पर भर्ती की जानी है। अभ्यर्थी कैटेगिरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स नीचे टेबल से देख लें।
श्रेणी | एसबीआई क्लर्क वैकेंसी |
---|---|
अनारक्षित | 5870 |
ईडब्ल्यूएस | 1361 |
ओबीसी | 3001 |
एससी | 2118 |
एसटी | 1385 |
कुल | 13735 |
SBI Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता क्या है?
एसबीआई द्वारा इन सभी पदों पर भर्ती के लिए योग्यता निर्धारित की गई है। इसके लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरुरी है। इसके लिए उम्मीदवार को 31 दिसंबर 2024 से पहले डिग्री पूरी कर ली है. इसके साथ ही अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
SBI Clerk Vacancy 2024 के लिए उम्र सीमा क्या है?
इस वैकेंसी में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी दी गई है। उम्र सिमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।
SBI Clerk Jobs के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
एसबीआई में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य शामिल हैं. प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इसके लिए परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जायेगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे का समय मिलेगा.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। इसके साथ ही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लोगो को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।