Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana : उत्तरप्रदेश श्रमिकों के बच्चों को आर्थिक सहायता

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Registration Online

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana : उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा मजदूर दिवस पर श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के उद्देस्य से संत रविदास शिक्षा सहायता योजना को शुरू किया है। निर्माण कार्यों के श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले परिवार के बच्चो को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस से वे बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे।

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Registration Online

उत्तरप्रदेश राज्य में ऐसे कई परिवार है जो की पैसे की कमी की वजह से शिक्षा से वंचित रह जाते है। ऐसे में सरकार द्वारा बच्चो को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संत रविदास शिक्षा सहायता स्कीम को शुरू किया है। जो भी बच्चे कक्षा 12वीं तक पर्ढाई कर रहे है, उन्हें शिक्षा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है।

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana क्या है

भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में लगे श्रमिक जो की असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं, उनकी आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं होती कई लोगो को तो नियमित रूप से रोजगार नहीं मिल पाता। जिस वजह से बच्चो की पढाई करने में असमर्थ होते है, इसलिए सरकार द्वारा इस स्कालरशिप प्रोग्राम को शुरू किया गया है। इसका संचालन उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। संत रविदास शिक्षा स्कालरशिप के तहत पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के छात्र तथा पॉलिटेक्निक के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

उत्तरप्रदेश के ऐसे कई परिवार है जो की आर्थिक तंगी का सामना करना रहे है, उनके बच्चो को शिक्षा में दाहयता देने के लिए राज्य सरकार द्वारा Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana को शुरू किया है। जिसके माध्यम से सभी श्रमिक परिवारों के बच्चे शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक के माता या पिता बोर्ड में पंजीकृत निर्माण कर्मकार (श्रमिक) होना चाहिए।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी हो।
  • आवेदक की आयु प्रत्येक वर्ष की 01 जुलाई को 25 वर्ष या इससे कम हो।
  • आवेदन करने वाले बालक ⁄ बालिका ऐसे शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत हों जो सरकारी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पहली से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली अधिकतम दो संतानें ही इस योजना का लाभ ले सकेंगी।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आवश्यक दस्तावेज

  • पिछली कक्षा की अंकसूची
  • आगामी कक्षा में प्रवेश की शुल्क रसीद
  • माता या पिता का भवन एवं अन्य निर्माण प्रक्रियाओं में कार्यरत होने का निर्धारित प्रारूप पर नियोजन / स्वघोषणा प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लाभ

कक्षास्कॉलरशिप राशि
कक्षा 01 से 05 तक100 रुपए प्रतिमाह
कक्षा 06 से 08 तक150 रुपए प्रतिमाह
कक्षा 09 से 10 तक200 रुपए प्रतिमाह
कक्षा 11 से 12 तक250 रुपए प्रतिमाह
शासकीय संस्थाओं में आई०टी०आई० पाठ्यक्रमों हेतु500 रुपए प्रतिमाह 
शासकीय संस्थाओं में पालीटेक्निक पाठ्यक्रमों हेतु800 रुपए प्रतिमाह 
शासकीय संस्थाओं में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों हेतु3000 रुपए प्रतिमाह
शासकीय संस्थाओं में मेडिकल कोर्स के पाठ्यक्रमों हेतु5000 रुपए प्रतिमाह
इंजीनियरिंग व मेडिकल के स्नातकोत्तर डिग्री हेतु8,000 रुपए प्रतिमाह
किसी भी विषय में अनुसंधान हेतु12,000 रुपए प्रतिमाह

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए आवेदन कैसे करे

  • आवेदन करने के लिए नजदीक के लेबर ऑफिस या फिर तहसीलदार ऑफिस से आवेदन पत्र लेना होगा.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज़ करे.
  • जानकारी दर्ज़ करने के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ में संग्लन कर दें.
  • अब आवेदन फॉर्म को “लेबर ऑफिस” या फिर तहसीलदार ऑफिस में जमा करदेना है.
  • इस प्रकार से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आवेदन फॉर्म को भरते समय सावधानीपूर्वक फॉर्म को भरे और सही जानकारी को ही दर्ज़ करना है। सभी पात्र लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और स्कालरशिप का लाभ ले सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top