NAMO Tablet Yojana Registration : छात्रों को मुफ्त मे मिलेगा 7 इंच का टैबलेट

NAMO Tablet Yojana Registration: सरकार की तरफ से देश को डिजिटल बनाने के लिए बहुत सी योजनाए चलाई जा रहे है. इसके साथ साथ school और college को भी digitalize कर दिया गया है. इसी कड़ी में सरकार ने देश के बच्चो के भविष्य उज्जवल बनाने और सीक्षा को बढ़ावा देने के लिए Namo Tablet Yojana शुरू की है, इसके तहत मेधावी छात्रों को E- Tablet प्रदान की जाएगी।

NAMO Tablet Yojana Registration

ये टेबलेट ब्रांडेड और हाई क्वालिटी के होंगे, जिससे वह ऑनलाइन माध्यम से भी अपनी पढाई कर सकेंगे और टेबलेट का प्रयोग करके वह मॉडर्न बन सकेंगे। भारत को डिजिटल बनाने और शिक्षा जगत में एक क्रांति लाने के लिए गुजरात सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू किया गया है। जिसके तहत राज्य के सभी छात्र बहुत ही कम कीमत को अदा कर Branded Tablet खरीद पाएंगे।

इस योजना का लाभ लेने के लिए online registartion करना होगा, आज के इस लेख में हम आपको Namo E Tablet SCheme के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है। इस से जुडी imformation के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

NAMO Tablet Yojana Registration

गुजरात सरकार द्वारा विद्यार्थीओ के लिए बहुत सी योजनाए चलाई जा रही है, ऐसे में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और शिक्षा स्तर को डिजिटल रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नमो टेबलेट योजना को चलाया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और मात्र 1000 रूपए में ब्रांडेड और सभी फीचर्स के साथ टेबलेट उपलब्ध कराया जायेगा।

जिन बच्चों ने 12 वी कक्षा उत्तीण कर ली और कॉलेज में पहले वर्ष में दाखिला ले लिया है वही इस योजना का लाभ ले सकते है। वैसे सरकार इस tablet को मुफ्त में भी दे सकती है, लेकिन छात्रों को इसका सही मूल्य समझाने के लिए 1000 रूपए लिए जा रहे है, जिस से वे इसकी उपयोगिता को समझे और दुरूपयोग ना करे।

NAMO Tablet Yojana Eligibility

Namo E Tablet को पाने के लिए सरकार द्वारा पात्रता तय की गई है, इसके लिए गुजरात सरकार ने notification भी जारी किया है। इसके साथ eligibility के कुछ point को हम आपके साथ नीचे शेयर भी कर रहे है।

  • आवेदक गुजरात का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को 12th कक्षा का मेधावी छात्र होना चाहिए।
  • आवेदक को कॉलेज में एडमिशन लेना जरुरी है।
  • परिवार की आय लगभग 3 लाख से कम होना चाहिए।
  • परिवार के एक ही बच्चे को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Namo Tablet Yojana आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक के पास नीस दिए गए documents का होना भी जरुरी है। जब भी आप online form करे तब इन सभा को अपने पास जरूर रखे। अधिक जानकारी के लिए official notification को जरूर पढ़े।

  • Aadhar card
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • 12वीं की मार्कशीट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन कोर्स प्रवेश फॉर्म
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

Acer / Lenovo Tablet Specifications – NAMO E-Tab Yojna

Tablet BrandAcer / Lenovo
Display Quality7 Inch HD display
Processor1.3 Ghz Quad Core Processor
RAM2 GB
Storage16 GB Internal / 64 GB Expandable Micro SD
Battery Capacity3450 mAh
WeightLightweight (<350 gms)
SIM Slot1 (Single SIM)
3G / 4G4G Supported (Micro SIM – LTE) with Voice Calling
Camera5 MP Rear and 2 MP Front Camera
Android Version7.0 (Nougat)

सरकार द्वारा उपलब्ध कराये टेबलेट Acer / Lenovo कंपनी के होंगे, जो की अपनी quality और specification के लिए फेमस है। इसके जरोये online education बहुत आसान हो जाएगी।

Namo Tablet Yojana Apply Online

नमो टैबलेट योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. हालाँकि विधार्थी खुद आवेदन नहीं कर सकता, इसके लिए आपको सभी दस्तावेजों के साथ विशिष्ट अधिकारी के पास जाना होगा. यदि आप नमो टैबलेट योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई प्रक्रियाओं का अच्छी तरह से पालन करें।

Step 1: इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय जाना होगा।

Step 2: विशेष संस्थान में आने के बाद, आपको यह जांचना होगा कि क्या आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नही?

Step 3: यदि आप पात्र हैं, तो आपको संस्था के अधिकारियों से संपर्क करना होगा।

Step 4: फिर वह अधिकारी आधिकारिक वेबसाइट पर संस्थान आईडी के साथ लॉगिन करेगा।

Step 5:लॉग इन करने के बाद, Namo Tablet Yojana सेक्शन पर आपका नाम और सभी जानकारी भर देगा।

Step 6: फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

Step 7: संस्थान आपके बोर्ड और सीट नंबर प्रदान करेगा, फिर 1,000 रुपये उस संस्थान द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जमा किए जाएंगे।

Step 8: जब आपके नाम पर 1,000 रुपये जमा होंगे तो आपको पेमेंट रसीद दिखाई देगी।

Step 9: फिर रसीद संख्या और आवेदन तिथि संस्था के प्राधिकरण द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर फिर से भरी जाएगी।

सरकार की नामो टेबलेट योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने विद्यालय में जानके ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ₹1000 का शुल्क देना होगा, जिसके बाद Namo Tablet Yojana List जारी की जाएगी और टेबलेट प्रदान कर दिया जायेगा।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे. इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top