Samagra ID Main Jati Kaise Jode | समग्र ID मे जाति कैसे लिंक करे

Samagra ID Main Jati Kaise Jode: मध्यप्रदेश में सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए Samara ID की जरुरत होती है. जिस वजह से इसको अपडेट करना जरुरी होता है. अधिकतर लोग तो इसको अपडेट करवा लेते है, लेकिन Samagra ID Main Jati Kaise Jode इसके बारे में लोगो को नहीं पता. इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार मे समग्र से जाति लिंक के बारे में जानकारी देंगे।

Samagra ID Main Jati Kaise Jode

मध्य प्रदेश के मूल निवासी जो की ओ.बी.सी/ एस.सी/ एस.टी वर्ग आते है उनको राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित एक Caste (जाति) का प्रमाण पत्र दिया जाता है. जिसके जरिये नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है. अगर आपकी समग्र ID में जाती नहीं जुडी तो निचे दी जा रही प्रक्रिया से आप निशुल्क ही घर बेठे समग्र आईडी मे जाति जोड़ सकेंगे।

Samagra ID Main Jati Kaise Jode इस के लिए दस्तावेज क्या है?

समग्र से जाति लिंक के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरुरत है जैसे-

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र/Caste certificate
  • मोबाइल नंबर

Samagra ID Main Jati Kaise Jode

  • सबसे पहले आपको समग्र आधिकारिक पोर्टल “samagra.gov.in” पर विजिट करे.
  • वहा पर आपको “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” दिखेगा जिसमे “अपनी प्रोफाइल अपडेट करे” पर क्लिक करना है.
Samagra ID Main Jati Kaise Jode
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 9 अंको की समग्र सदस्य आईडी दर्ज करनी होगी और केप्चा सत्यापित करना होगा.
  • आपके समग्र ID मे दर्ज मोबाइल नंबर पर “ओटीपी जनरेट करे” दबाने के बाद OTP आएगा.
  •  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डाल कर “सदस्य विवरण प्राप्त करे” दबाए.
samagra id otp cast certificate add
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपकी सारी व्यक्तिगत जानकारी उपलब्द होगी जेसे की- नाम,जन्म-तिथि, लिंग,माता-पिता का नाम और सारी उपलब्द सुविधा जो की सपके आईडी से लिंक है.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमे विभिन्न कार्य होगे उसमे आपको “श्रेणी अद्यतन करे” या “Update Category” को क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको अपना डिजिटल जाति प्रमाण पत्र का “पंजीकरण क्रमांक” और “पंजीकरण जरी दिनांक” सही से डाल कर “जाति विवरण प्राप्त करे” बटन दबाए.

दर्ज जानकारी के अनुसार आपकी डिटेल आ जाएगी जो कन्फर्म करके आपको जमा कर देना है. इसके बाद आपको 9 अंको की Request ID प्रदान की जाती है, जिसके जरिये आप आवेदन की स्तिथि के बारे में पता कर सकेगे.

सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए जाती प्रमाण पत्र की जरुरत होती है. इसके साथ ही Cast Certificate का Samagra ID से लिंक होना भी जरुरी है. जिस से सरकार को पात्र लोगो का चयन करने में आसानी होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top