Hotel Booking Rule : आज के दौर में अनमैरिड कपल्स का होटल में रूम बुक करना बहुत ही आसान हो गया है। अधिकतर लोग होटल में कुछ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन छोटे शहरों में यह आसान नहीं होता। समाज कि सोच और सुरक्षा कि वजह से कई बार होटल में रूम बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेकिन अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो बढ़ पहचान पत्र के साथ बिना किसी रुकावट के होटल में कमरा बुक करवा सकते है। समाज की पारंपरिक सोच कि वजह से कपल किराये पर रूम लेकर सुकून के पल जीना चाहते है।
अनमैरिड कपल्स के लिए होटल बुकिंग के नियम में बदलाव
अनमैरिड कपल्स के लिए होटल बुकिंग पर कोई अलग नियम नहीं है। अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और आपके पास वैलिड आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस) है, तो होटल वाले आसानी से आपको रूम दे देते है।
अगर कोई होटल आपकी वैवाहिक स्थिति कि वजह से रूम देने से मना करता ही तो यह आपके अधिकारों का उल्लंघन माना जाता है। इसको लेकर आप होटल मैनेजमेंट से शिकायत कर सकते है।
क्या पुलिस होटल में आकर अनमैरिड कपल्स से सवाल कर सकती है?
अक्सर कपल्स को संशय होती है कि होटल में रुलकते समय पुलिस का सामना न करना पड़े। भारतीय कानून के अनुसार 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति और महिला अपनी मर्ज़ी से कही भी जा सकता है और किसी भी होटल में रूम बुक कर सकता है।
अगर आप अपने पार्टनर के साथ होटल में रुकते है, तो पुलिस को किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। जब तक कोई आपराधिक गतिविधि की संभावना न हो, तब तक पुलिस आपसे पहचान पत्र भी नहीं मांग सकती। इसके लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है, आपके पास सिर्फ वैध पहचान पत्र होना चाहिए।
किन स्थितियों में होटल रूम देने से मना कर सकता है?
होटल में रूम बुक करने के लिए उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। अगर कोई 18 साल से कम है तो होटल रूम देने से मना कर सकत्या है। इसके साथ ही होटल बुक करते समय एक वैलिड आईडी देना आवश्यक होता है। अगर कोई अपनी पहचान को छुपा कर रूम बुक अकर्ता है तो होटल अपने अधिकार का उपयोग करते हुए रूम बुक करने से मना कर सकता है।