PM Kusum Yojana 2025 के जरिये सोलर प्लांट लगाकर किसान कमा रहे हर साल ₹50 लाख रूपए

PM Kusum Yojana 2025: किसानों को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। इस योजना के तहत किसान अपने खेत में सोलर प्लांट लगाकर अपनी बिजली जरूरतें पूरी करने के साथ अतिरिक्त बिजली बेचकर हर साल लगभग ₹50 लाख तक कमा सकते है। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

PM Kusum Yojana 2025

क्या है पीएम कुसुम योजना?

PM Kusum Solar Yojana के जरिये किसानो को सोलर पंप और सोलर प्लांट लगाने में मदद करना है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा सोलर पैनल पर सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार किसानों को सब्सिडी देकर खेतों में सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। जिस से किसान बिना बिजली के भी सोलर पैनल लगाकर खेती कर पाएंगे और इसे सरकारी ग्रिड में बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।

कुसुम योजना में कितनी सब्सिडी मिल रही

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अनुसार किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए कुल 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है. इसके साथ ही 30% तक का लोन भी दिया जाता है, इस तरह से किसानो को केवल 10% राशि का ही खर्च वहन करना पड़ेगा। यह योजना किसानों के लिए एक बड़ी राहत है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है।

कुसुम योजना के लिए कैसे करें आवेदन

PM Kusum Yojana Apply Online करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से सरल और पारदर्शी है, जिस वजह से घर बैठे भी पंजीकरण कर सकते है. आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, जमीन के कागजात और बैंक डिटेल्स की जरूरत होती है। आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा आपको चयनित लाभार्थियों की सूची में नाम देखना होगा। लाभार्थी लिस्ट में नाम आने पर योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

योजना में शामिल होने के फायदे

किसानो को खेत की सिचाई करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. किसान अब फसल सिचाई के लिए सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते ह। इसके लिए सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसके जरिये किसान फसल की सिचाई करने के साथ बिजली बेचकर भी सालाना लाखो रूपए की कमाई कर सकते है। M Kusum Solar Yojana के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट को कम करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *