Karnataka Anna Bhagya Yojana 2024 Apply Online, Form

Neha Arya
6 Min Read

Karnataka Anna Bhagya Yojana – अन्न भाग्य योजना कर्नाटक सरकार द्वारा शुरू की गई एक उल्लेखनीय कल्याणकारी पहल है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता के लिए बहुत सी योजनाए शुरू करने का वादा किया था। इन योजनाओ के तरह आर्थिक रूप से वंचित व्यक्तियों की भलाई की जाएगी। इस स्कीम के तहत गरीबी रेखा के निचे रहने वाले लोगो को हर महीने 10 किलो मुफ्त चावल दिए जायेंगे।

सभी पात्र लाभार्थियों को मुफ्त अनाज प्राप्त करने के लिए registration करना अनिवार्य है। आज के इस लेख में कर्नाटक अन्न भाग्य योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे उद्देश्य, विशेषताएं, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में बता रहे है। इसके साथ सरकार द्वारा जारी notification को जरूर पढ़े।

Karnataka Anna Bhagya Scheme, Online Apply, Eligibility, Benefits, Documents, Application Process, Helpline Number, Start From 10 July, List, Latest Update, Status Check

Karnataka Anna Bhagya Scheme

Scheme NameAnna Bhagya Yojana
Launched inKarnataka
Announced ByKarnataka Congress Party
BenefitFree of Cost 10 kg of Rice per Person
BeneficiaryKarnataka Residents
Helpline NumberSoon

Anna Bhagya Scheme Karnataka

कांग्रेस पार्टी द्वारा कर्नाटक के चुनाव के समय कुछ वादे किये, जो की सरकार बनाते ही बारी बारी से पुरे किये जा रहे है। इसी में से एक Anna Bhagya Scheme के तहत 10 किलो चावल दिए जायेंगे। इसके साथ गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट बिजली प्रतिमाह और गृह लक्ष्मी कार्यक्रम के तहत गृहिणियों को 2,000 रुपये प्रति माह प्रदान किये जायेंगे।

Anna Bhagya Scheme के तहत दिए जाने वाले चावल की खरीरी ना कर पाने की वजह से, कर्नाटक सरकार द्वारा 34 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से आर्थिक मदद सीधे BPL परिवारों के bank account में भेज दी जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री केएच मुनियप्पा ने बताया की सभी लाभार्थीओ को 170 रूपए जमा किये जायेंगे।

अन्न भाग्य योजना के लिए पात्रता

योजना का लाभ लेने के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा कुछ नियम और पात्रता तय की गई है, जो की सभी मानदंडों को पूरा करेगा वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

  • आवेदक को कर्नाटक का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन के पास गरीबी रेखा से निचे होना चाहिए, इसके साथ BPL Card होना भी जरुरी है।
  • इस स्कीम के लिए अन्ना अंत्योदय कार्ड जरुरी है।
  • आवेदन की सालाना कमाई 3 लाख से कम होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़

अन्नभाग्य योजना के लिए मत्वपूर्ण दस्तावेज का होना जरुरी है, जो की सरकार द्वारा तय किये गए है। इसकी लिस्ट को आप निचे चेक कर सकते है। जब भी आवेदन करे तो इनको अपने पास जरूर रखे।

  • निवास प्रमाण
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • बीपीएल कार्ड/अंत्योदय अन्न कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक अकाउंट में DBT एक्टिव होना जरुरी है

अन्न भाग्य योजना की विशेषताएं और लाभ

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो के लिए अन्न भाग्य योजना को शुरू किया है, जिसके बहुत सारे लाभ और विशेषताएं है।

इस योजना के तहत कर्नाटक सरकार द्वारा नागरिकों को मुफ्त चावल दिया जायेगा।
अन्नभाग्य योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने 10 किलो चावल दिया जाएगा।
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे
BPL परिवार के लोग बभी इस योजना के लिए पत्र है।

FAQs

कर्नाटक अन्न भाग्य योजना क्या है?

अन्न भाग्य योजना को कर्नाटक सरकार द्वारा गरीबो की मदद के लिए शुरू किया गया, इस योजना के तहत पत्र लबाहरथीओ को मुफ्त में चावल वितरण किया जायेगा।

आज के इस लेख में Karnataka Anna Bhagya Yojana के बारे में विस्तार से बताया। इस योजना के जरिये लाभार्थियों को चावल का मुफ्त वितरण करना और खाद्य सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करना है। कर्नाटक सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इस से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। आशा करते है की इस लेख के जरिये मिलने वाली जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी।

आज के इस लेख में Karnataka Anna Bhagya Yojana के बारे में जानकारी प्रदान की, आशा करते है की इस लेख से आपको सभी जानकारी प्राप्त होगी। कर्नाटक राज्य के सभी गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग योजना का लाभ ले सकते है। इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो कमेंट कर के जरूर बताये, इसके साथ इस लेख को social media पर जरूर शेयर करे।

सरकारी योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Latest Sarkari Yojana को सब्सक्राइब करे, इसे साथ facebook page को follow भी करे, जिस से आपको समय रहते सभी जानकारी प्राप्त होती रहे।

Share This Article
Leave a comment