RTPS Bihar Service Plus : RTPS एक ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा पोर्टल है जिसको बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर बिहार के नागरिको को उनके सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे जन्म, मृत्यु, आय, जाति या निवास प्रमाणपत्र, करैक्टर सर्टिफिकेट आदि को बनवा सकते है। इसके लिए आप सर्विस ऑनलाइन बिहार पोर्टल serviceonline.bihar.gov.in पर जा सकते है।
दस्तावेज़ों को बनवाने के लिए आम नागरिको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में सरकार द्वारा RTPS Portal को शुरू किया गया, जहा से आम नागरिक घर बैठे जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न सारे सर्टिफिकेट बना पाएंगे.
RTPS Bihar Portal क्या है?
RTPS Bihar का अर्थ Right To Public Service है, जो कि एक ऑनलाइन सेवा प्लेटफ़ॉर्म है. इस पोर्टल को बिहार राज्य के नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र की जरुरत सभी को होती है। इन दस्तवेजो के जरिये सरकारी योजनाओ और स्कालरशिप का लाभ ले सकते है। हालाँकि इन सभी को बनवाने के लिए काफी कठिनाई होती है। इसी उद्देश्य से RTPS Portal को शुरू किया गया है।
Bihar Service Plus Portal Important Links
New ID Registration | Click Here |
Service Plus Login | Click Here |
जाति प्रमाण-पत्र | Block Level / Sub Division Level / District Level |
आवासीय प्रमाण-पत्र | Block Level / Sub Division Level / District Level |
आय प्रमाण-पत्र | Block Level / Sub Division Level / District Level |
Track Application Status | Click Here |
Caste Certificate Online Status | Click Here |
Download Certificate | Click Here |
Official Website | rtps.bihar.gov.in |
Services are available on RTPS Bihar Portal
RTPS Bihar पोर्टल पर बिहार के नागरिको के लिए बहुत सी सेवाएं अवेलेबल है जिनका आप लाभ उठा सकते हैं। जैसे:-
1. जन्म प्रमाणपत्र
जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज है:-
- जिस अस्पताल में जन्म हुआ है, उसका रजिस्ट्रेशन कोड
- रेजिडेंस सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- माता-पिता के आधार कार्ड
- माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- बच्चे के जन्म की तारीख
- अस्पताल से छुट्टी का प्रमाण पत्र आदि।
2. मृत्यु प्रमाणपत्र
इसके लिए आपके पास मृत व्यक्ति का आधार कार्ड, उसकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (यदि है) होना जरूरी है।
3. जाति प्रमाणपत्र
आरटीपीएस बिहार पर जाति प्रमाणपत्र अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। जैसे:-
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- आवासीय प्रमाण पत्र
- किराया पर्ची या बिजली बिल
- वोटर आईडी कार्ड,
- पासपोर्ट या पैन कार्ड
4. आय प्रमाणपत्र
आरटीपीएस बिहार पर ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- आयु प्रमाण
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- इनकम फॉर्म
- ईमेल id
- मोबाइल नंबर आदि
5. निवास प्रमाणपत्र (रेजिडेंस सर्टिफिकेट)
रेजिडेंस सर्टिफिकेट (Nivaas Pramaan Patra) अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, राशन कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि का होना जरूरी है।
इसके अलावा अन्य सेवाएं भी अवेलेबल है। जैसे:- चरित्र प्रमाणपत्र (करैक्टर सर्टिफिकेट) , राशन कार्ड, भूमि रजिस्ट्रेशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ आदि।