RRB Exam Calendar 2025 : रेलवे द्वारा RRB की सभी परीक्षा को लेकर नया Schedule जारी

RRB Exam Calendar 2025 : Railway Department द्वारा आगामी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। वैलवाय बोर्ड द्वारा बहुत से पदों पर नियक्ति निकाली जा रही है, जिसको लेकर रेलवे बोर्ड के द्वारा आप सभी के लिए Full Schedule जारी कर दिया गया है. इसके जरिये एग्जाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

जो की रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे है उन सभी के लिए ये बेहद ही जरुरी है। Schedule में भर्ती की परीक्षा तिथि इसके साथ ही एडमिट कार्ड कब जारी किया जायेगा ये भी बताया गया है। इस टाइम टेबल को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके देख सकते है।

RRB के सभी परीक्षा को लेकर नया Schedule जारी

रेलवे विभाग में भर्ती को लेकर तैयारी कर रहे लोगो के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड के द्वारा परीक्षा को लेकर पूरी शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमे एग्जाम की परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड कब जारी किये जायेंगे। इस से अभ्यर्तीयो को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी।

रेल मंत्रालय ने 10 अक्टूबर, 2024 को आरआरबी परीक्षा कैलेंडर 2025 जारी किया है , जो आने वाले वर्ष में होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए एक रोडमैप प्रदान करता है।

आरआरबी परीक्षा कैलेंडर 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

Period

Categories

Vacancies Assessment upto

Assessment of Vacancies in OIRMS
Indenting of vacancies in OIRMS after approval
Proposal for draft CEN
January – March Assistant Loco Pilot 30.06.2026November 2024 December 2024January 2025
April – JuneTechnicians30.06.2026January- February 2025February-March 2025March 2025
      July- SeptemberNon Technical Popular Categories – Graduate (Level 4, 5 & 6)      30.09.2026      April-May 2025      May-June 2025      June 2025
Non Technical Popular Categories – Under Graduate(Level 2 & 3)
Junior Engineer, Depot Material Superintendent and Chemical & Metallurgical Assistant
Paramedical Categories Level 1
October-DecemberMinisterial & Isolated Categories 31.12.2026 July 2025 August 2025 September 2025

एग्जाम से चार दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

आरआरबी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में बता गया कि, एडमिट कार्ड को परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जायेगा। इसको आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा. परीक्षा वाले दिन सभी को अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी होगा. इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

10 दिन पहले जारी होगी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप

आरआरबी की भर्ती परीक्षाओं के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप को परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी किया जाता है। असिस्टेंट लोको पायलट (एलएलपी), आरपीएफ एसआई, टेक्नीशियन, जेई भर्ती के अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र कि जांच कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top