REET Syllabus 2025: रीट पेपर 1 और 2 का लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न चेक करें

REET Syllabus 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसम्बर से शुरू हो चुकी है. परीक्षा के लिए जबकि परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे है उन्हें पेपर 1 और पेपर 2 का लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी होना जरुरी है.

rajasthan reet syllabus

Reet एग्जाम के लिए रीट पेपर 1 और पेपर 2 को देना होता है. उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा का लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न पता होना चाहिए, जिस से परीक्षा में safal होने की सम्भावना बढ़ जाये।

REET Syllabus 2025

नवीनतम जानकारी के आधार पर पात्रता परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न अपडेट कर दिया गया है. अभ्यर्थी इस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है. बताये गए एग्जाम पैटर्न और टॉपिक के अनुसार अपनी तैयारी रखें क्योंकि इन्हीं के आधार पर परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे.

REET Level 1 Exam Pattern

S.No.SubjectsQuestionsMarks
1Child Development and Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षण विधिया)3030
2Language I (compulsory) (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
3Language II (compulsory) (भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)3030
4Mathematics (गणित)3030
5Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)3030
Total 150150

REET Level 2 Exam Pattern

SubjectQuestionsMarks
Child Development & Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षण विधिया)30 30 
Language 1 (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)30 30 
Language 2 (भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)30 30 
Mathematics & Science (For Maths & Science Teacher) Social Science for Social Science Teachersगणित एवं विज्ञानं के शिक्षक हेतु – गणित एवं विज्ञानं विषय60 60 
Total150150

जो भी उम्मीदवार राजस्थान पात्रता परीक्षा सिलेबस (REET) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाके सिलेबस डाउनलोड कर सकते है. इस सिलेबस को डाउनलोड करने का पूरा तरीका भी हमारे द्वारा नीचे बता दिया गया है।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद सिलेबस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने REET Pre Syllabus 2024 का लिंक दिखाई देगा।
  • आप लोगों को स्लिम पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने इसकी पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • आप लोग उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित कर सकते हैं।

इस बार रीट के दो पेपर होंगे, रीट लेवल प्रथम और रीट लेवल द्वितीय दोनों का एग्जाम पैटर्न आप ऊपर देख सकते है. दोनों ही परीक्षाओ में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमे विभिन्न प्रश्नो के जवाब देने होते है और सही नंबर पर अंक मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *