Railway Officer Recruitment : UPSC CSE और ESE के जरिये रेलवे में करेगा भर्ती

UPSC Railway Officer Recruitment

Railway Officer Recruitment : संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा UPSC Exam का आयोजन करने IAS, IPS, IFS जैसे पदों पर भर्ती की जाइत है। लेकिन अब रेलवे में UPSC CSE और ESE के जरिये अधिकारी पदों पर भर्तियां होंगी. केंद्र सरकार ने अपने फैसले को पलटते हुए अपनी पुरानी भर्ती नीति को बहाल कर दिया. इस से पहले रेलवे में अधिकारी पदों पर भर्ती भारतीय रेलवे प्रबंधन प्रणाली (आईआरएमएस) के जरिए होती थी।

UPSC Railway Officer Recruitment

केंद्र सरकार ने साल 2019 में इंटीग्रेटेड रेलवे सर्विस को मंजूरी दी थी। जिसके माध्यम से रेलवे में सभी उच्च पदों की भर्ती यूपीएससी की बजाए रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के माध्यम से होनी थी। लेकिन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने बताया की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

UPSC को दी गई जानकारी

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपीएससी अध्यक्ष को बताया की आईआरएमएस के माध्यम से होने वाली अफसरों की भर्तियां अब सिविल सेवा परीक्षा और इंजीनियरिंग सर्विस से की जाएँगी।

UPSC IRMS: किन पदों पर होंगी भर्तियां?

UPSC Railway Bharti के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम परहले से निर्धारित किया जा चूका है। नए इंजीनियरों को आईआरएमएस (सिविल), आईआरएमएस (मैकेनिकल), आईआरएमएस (इलेक्ट्रिकल), आईआरएमएस (एस एंड टी) कहा जायेगा.

रेल मंत्रालय ने बताया कि एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूबीडी के संबंध में श्रेणीवार रिक्तियों की निश्चित संख्या के साथ सूचित किया जायेगा। आने वाले समय में इसी प्रोसेस के मधय से नियुक्ति कि जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top