Pratibha Kiran Scholarship 2025: प्रतिभा किरण स्कालरशिप आवेदन प्रक्रिया व लाभ

Pratibha Kiran Scholarship: देश में ऐसे बहुत से बच्चे है जो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते ,उनके लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बहुत से योजनाओ का संचालन किया जाता है। इस स्कीम के जरिये गरीबी रेखा से निचे रहने वाले छात्र और छात्राओं को स्कालरशिप प्रदान की जाती है। जिस से वे सभी अपनी शिक्षा को बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकते। आज के लेख में प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना के बारे में बता रहे है। इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष होनहार छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Madhya Pradesh Pratibha Kiran Scholarship

Pratibha Kiran Scholarship Yojana का लाभ केवल मध्य प्रदेश राज्य की छात्राओं को ही मिलेगा। इस स्कीम से छात्राओं को आर्थिक सहायता मिलेगी और वह भी अपने सपनो को पूरा कर पाएंगी। वे सभी छात्राये जिन्होंने 12th कक्षा में 60% से ज्यादा आंका लाये है वे इसके लिए पात्र होंगी। प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकरी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

Pratibha Kiran Scholarship

योजना का नामप्रतिभा किरण स्कॉलरशिप
किसने आरंभ कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्य प्रदेश की छात्राएं
उद्देश्यछात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना
स्कॉलरशिप की राशि₹5000 प्रति वर्ष
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटscholarshipportal.mp.nic.in

प्रतिभा किरण स्कालरशिप

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करना है. कक्षा 12वी में 60 प्रतिशत या इससे अंक लाने वाली सभी छात्राएं प्रतिभा किरण योजना के लिए आवेदन कर सकती है. इस स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत 500 रूपए प्रतिमाह दिया जायेगा, जो की उन्हें एक वर्ष में 10 महीनो के लिए दी जाएगी. इस प्रकार एक साल में कुल मिलकर 5000 रूपए की स्कालरशिप दी जाएगी. इस योजना के तहत छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना और साक्षरता दर में बृद्धि करना है. राज्य के सरकारी और प्रिवेट स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की गरीब छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है. ऐसी बहुत सी लड़किया है जो की पैसे की कमी या आर्थिक तंगी के चलते अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ देती है, जिसका असर उनके आने वाले जीवन पर पड़ता है. Pratibha kiran scholarship छात्राओं को सक्षम बनाना है, ताकि आसानी से पढ़ लिख कर अपना जीवन यापन कर सके और उन्हें उज्जवल भविष्य दिया जा सके।

Pratibha Kiran Yojna उद्देश्य

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के जरिये प्रदेश की मेधावी जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सहायता प्रदान करना है. अब Pratibha kiran scholarship की मदद से छात्राओं अपनी शिक्षा बीच में ही नहीं छोड़ना पड़ेगी। Pratibha kiran scholarship छात्राओं को सक्षम बनाने व उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में मदद करेगी।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप महत्वपूर्ण बिंदु, लाभ तथा विशेषताएं

इस योजना के तहत केवल गरीबी रेखा में आने वाले जरूरतमंद छात्र ही आवेदन कर सकते है। MP Pratibha Kiran Scholarship के जरिये चयनित छात्राओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अन्य बहुत से लाभ और विशेषताए है, जिसको निचे देख सकते है।

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप को शुरू किया गया।
  • इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राये ही आवेदन कर सकती है।
  • यह स्कॉलरशिप एक वर्ष में केवल 10 महीने के लिए दी जाएगी।
  • हर महीने 500 रुपए प्रदान की जाएगी।
  • छात्राओं को कुल मिलाकर 5000 रुपए हर साल प्राप्त होंगे।
  • वे सभी छात्राये जिन्होंने 12वीं कक्षा में 60% या फिर इससे ज्यादा अंक प्राप्त किये है, केवल वे ही आवेदन कर सकती है।
  • योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • मिलने वाली धनराशि सीधे छात्रा के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से वितरित की जाएगी।

MP Pratibha Kiran Scholarship की पात्रता

Pratibha kiran scholarship का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। जो भी छात्र इसको पूरा करते है, वे सभी इसमें आवेदन कर सकते है।

  • आवेदक मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्र की निवासी हो।
  • आवेदक ने 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदक के पास आय व जाति प्रमाण पत्र हो।
  • आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर व बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) आने वाले परिवार की बालिका होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

सभी छात्रों को आवेदन करने से पहले सभी जरुरी दस्तावेज तैयार कर लेना चाहिए। इससे आवेदन करने में आसानी होगी और किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप में लगने वाले अनिवार्य दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • शहरी आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें

  • इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकरी नीचे दी गई है।
  • सबसे पहले प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर स्टूडेंट कार्नर में क्लिक करके रजिस्टर योरसेल्फ के विकल्प को चुनें।
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर एक ओटीपी नंबर प्राप्त होगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • OTP के आने के बाद Verify पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के पूरा होते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) फॉर्म खुल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, माता का नाम, समग्र आईडी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैटेगरी आदि ध्यान से भरें।
  • अब रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।

इस प्रकार से सभी छात्र प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद Login ID और Password मिलेगा, जिसके माध्यम से Scholarship Status को check भी कर सकते है।

आज के लेख में Pratibha Kiran Scholarship के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस स्कालरशिप स्कीम के तहत छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिस से गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली प्रतिभावान छात्राओं को पढ़ने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें Facebook Page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top