PM Awas Yojana Gramin Survey: भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एक तरह से वरदान साबित हो रही है. इस योजना के जरिये ग्रामीण इलाको में रह रहे लोगो को पक्का मकान प्रदान करना है. अब तक लाखो लोग इस योजना का लाभ उठा चुके है.

वर्तमान समय में सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे की प्रक्रिया चल रही है, जिस से पात्र लोगो को इसका लाभ मिल सके।
PM Awas Yojana Gramin Survey
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जरिये देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य इस इस स्कीम को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत सरकार पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिस से वह मकान बनवा सके।
अभी ऐसे कई परिवार है जिनके पास पक्का मकान नहीं है. वर्तमान में चल रहे सर्वे के जरिये पात्र परिवारों की पहचान करना है. यह सर्वे सुनिश्चित करता है कि योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे. इस सर्वे (PM Awas Yojana Gramin Survey) के जरिये सरकार लोगो के घर-घर जाके महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करती है. अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते यही तो अपने क्षेत्र में सर्वे से जुड़कर पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए सरकार ने पात्रता मानदंड निर्धारित की है. इसमें सबसे पहले, आवेदक के पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक जो गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है. इसके अलावा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिस के पास पहले से पक्का मकान है वे इसका लाभ नहीं ले सकते है. इसके साथ ही आधुनिक कृषि उपकरणों के मालिक, मोटरसाइकिल या चौपाइयां वाहन रखने वाले लोग और सरकारी नौकरी वाले भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।
योजना से मिलने वाली आर्थिक सहायता
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र नागरिको को सरकार द्वारा पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले पात्र नागरिकों को 1,20,000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है. इसके साथ ही पहाड़ी या दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को 1,30,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरुरत होती है. इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और बैंक खाता विवरण (जो आधार से लिंक हो) शामिल हैं. जब भी आवास योजना के लिए आवेदन करते तो इन सभी दस्तावेज़ों को अपने पास रखे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को आसान और सरल बनाने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है “AwaasPlus″ है. इस ऐप के माध्यम से घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते है. इसको डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
एप्लीकेशन में पंजीकरण करने के बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाता है, जहां आपको अपना नाम, पता, परिवार की जानकारी को दर्ज़ करना होता है. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होता है और फॉर्म को सबमिट कर देना होता है।
अगर आप सभी पात्रता की पूरा करते है तो योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाती है. इसके साथ ही चल रहे सर्वे से जुड़कर भी पात्र नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- PM Awas Yojana Registration Online
- Ayushman Card Labharthi Suchi
- Surya Ghar Muft Bijli Yojana
- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
- PM Kusum Yojana
- PM Vishwakarma Yojana Online
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

नेहा आर्य latestsarkariyojana.com वेबसाइट की संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखती हैं. इन्हें इस क्षेत्र में 3 साल से अधिक का अनुभव है.