इन लोगो को Credit Card नहीं लेना चाहिए, बर्बाद हो जाएगा Cibil Score

Credit Card Benefits

बहुत से लोग अपने खर्चों पर कंट्रोल नहीं कर पाते और वह बिना सोचे-समझे अधिक खर्च कर देते हैं। ऐसे में अगर भुगतान क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के माध्यम से किया तो उनकी वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है. इससे उन्हें भारी ब्याज दरों पर कर्ज चुकाना पड़ सकता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड लेते समय सोच समझ कर ले तो बहुत ही अच्छा होगा।

Credit Card Benefits

अगर आपके खर्चे कम है तो credit card लेने से बचना चाहिए। अधिकतर लोग बिना सोचे समझे ही इसके ले लेते है, इसके बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जो लोग खर्चे पर कंट्रोल नहीं रख सकते

अगर किसी को अपने खर्चों पर कंट्रोल रखने में दिक्कत होती है तो सोच समझ कर ही क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। अगर आप क्रेडिट कार्ड ले लेते है तो भारी ब्याज दरों पर कर्ज चुकाना पड़ सकता है. जिस से आने वाले समय में काफी दिक्कत ही सकती है।

कर्ज का समय पर भुगतान नहीं करते

क्रेडिट कार्ड के बकाया का भुगतान सागर सही समय पर ना किया जाए तो ब्याज और शुल्क बढ़ सकते हैं. अगर किसी को यह सुनिश्चित नहीं है कि वह समय पर अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को कैसे भरेंगे, तो उन्हें क्रेडिट कार्ड से दूर ही रहना चाहिए.

जो लोग बहुत ज्यादा कर्ज में हैं

अगर किसी शख्स पर पहले से ही क़र्ज़ है तो क्रेडिट कार्ड लेने से बचना चाहिए। यह कर्ज पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, ऑटो लोन, होम लोन हो सकते हैं. क्रेडिट कार्ड लेने से ऐसे लोगों का कर्ज और बढ़ सकता है, जिससे वित्तीय स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है.

जो लोग कम कमाई वाले हैं

अगर किसी की कमाई कम है और वह अपने खर्चे को पूरा करने में परेशानी का सामना कर रहे है, तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल उन्हें और भी आर्थिक रूप से कमजोर बना सकता है. कम कमाई वाले लोग कार्ड ले तो लेते है लेकिन बिल चुकाने में परेशानी हो सकती है।

जो वित्तीय अनुशासन नहीं रखते

क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करते आना बहुत ही जरुरी है। अगर किसी को अनुशासन की समझ नहीं है तो उन्हें क्रेडिट कार्ड लेने से बचना चाहिए। इस से नियमित खर्च से अधिक खर्च करने से बचा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top