मियामी की जानी मानी इंफ्लूएंसर Sophie Rain ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफस्टाइल के बारे में खुलकर बात की है. 20 साल की इंफ्लूएंसर ने बताया की वह खुले तौर पर एक कट्टर ईसाई के रूप में पहचान रखती है. इंटरव्यू में सोफी रेन ने अपनी कमाई के बारे में भी बताया, जिसको देखने के बाद सभी के होश उड़ गए।
सोफी रेन ने रूढ़िवादिता सोच को तोड़ते हुए महज 20 साल की उम्र में सफल इंफ्लूएंसर के तौर पर पहचान बनाई। महज 1 साल में ही उन्होंने OnlyFans पर $43 मिलियन कमाए, वह प्लेटफॉर्म की सबसे सक्सेसफुल क्रिएटर्स में से एक है. अपनी कामुकता वाली छवि की वजह से वह सभी की पसंदीदा क्रिएटर है।
अपने एक यूट्यूब पर बातचीत के दौरान सोफी ने कहा की, ‘मैं एक ईसाई हूं और बहुत अजीब कि मैं OnlyFans कर रही हूं, लेकिन मैं अपने OnlyFans पर किसी के साथ सम्बन्ध नहीं बनाती’. सोफी ने कहा कि वह अपने लिए सही व्यक्ति का इंतेजार कर रही है. ट्रोलर्स और फैंस दोनों के शक के बावजूद अपने मूल्यों पर कायम है.
सोफी ने खुद को बताया कुंवारी
सोफी के बताया कि वह कुवांरी है, हालाँकि दर्शको को शक होता है। विवादास्पद स्ट्रीमर आयडिन रॉस के साथ लाइव स्ट्रीम के दौरान, सोफी ने कहा, ‘मैं कुंवारी हूं, और मैं नहीं चाहती कि लोगो को लगे कि सवाल होने के लिए उन्होंने लोगो के साथ सम्बन्ध बनाये है। ‘ कुछ फैंस उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगो का कहना है कि उनके दावे वास्तविक हैं या एक चलाक रणनीति है.
गरीब परिवार से थीं सोफी रेन, ऐसे बदले हालात
सोफी रेन एक अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर और मॉडल हैं, जो कि ओनलीफैंस पर अपने काम के लिए जानी जाती है। सोफी का जन्म एक मजदूर वर्ग के परिवार में हुआ था, जिस वजह से 17 साल की उम्र होने पर उन्होंने वेट्रेस के रूप में काम शुरू किया। कई वर्षो तक आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही, जिस वजह से ओनलीफैन्स पर पोस्ट करना शुरू किया। इसके बाद हालत बदलने लगे और इस कमाई से मैं अपने पिता का कर्ज चुका पाई।
वर्ष 2023 में उन्होंने कंटेंट क्रिएट करना शुरू किया, जिसको लेकर इंटेरनेट पर काफी चर्चा हुई थी। उनमे इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फोल्लोवेर्स है और ओलिफैंस पर लगभग 11 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।
इंटरनेट पर मचा बवाल
जब सोफी ने अपनी सालाना कमाई के बारे में बताया तो इंटरनेट पर बवाल मच गया। क्युकी जहां औसत क्रिएटर हर साल केवल $1,300 कमाता है, सोफी की $43 मिलियन की कमाई है। ओनलीफैंस पर सोफी की पॉपुलैरिटी अपार है, पूरी दुनिया में उनके फेन्स है।