NMC Recruitment 2025: यहां जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

NMC Recruitment 2025

NMC Recruitment 2025: जॉब की तलाश में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल नागपुर महानगरपालिका की ओर से जूनियर इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिविल इंजीनयरिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://nmcnagpur.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

NMC Recruitment 2025

एनएमसी की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया कि इस भर्ती के जरिये कुल 245 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. इसके तहत, सिविल इंजीनियर असिस्टेंट के 150 और नर्स जीएनएम के 52 पदाें को भरा जाएगा। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर के 36 रिक्त पदों पर भी नियुक्ति कि जानी है।

NMC Recruitment 2025 Educational Qualification: शैक्षणिक योग्यता क्या है?

  • सिविल इंजीनियर असिस्टेंट – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
  • जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री.
  • नर्स (जीएनएम) – सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी (जीएनएम) सर्टिफिकेशन के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • ट्री ऑफिसर – किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से बागवानी, वनस्पति विज्ञान या वानिकी में बीएससी डिग्री के साथ कम से कम 5 साल का अनुभव.

NMC Engineer Recruitment 2025 आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल निर्धारित की गई है. इसके साथ अधिकतम आयु 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

NMC Recruitment 2025 Salary: कितनी सैलरी मिलेगी?

  • सिविल इंजीनियर असिस्टेंट- 25,500 रुपये से 81,100 रुपये प्रति माह
  • जूनियर इंजीनियर- 38,600 रुपये से 1,22,800 रुपये प्रति माह
  • नर्स (जीएनएम)- 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह
  • ट्री ऑफिसर- 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रति माह

NMC Engineer Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों को देनी होगी फीस

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के दौरान सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को 900 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

NMC Engineer Recruitment 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

इस वैकेंसी पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी एग्जाम और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू के बारे में विवरण आवेदन की अंतिम तिथि के करीब एनएमसी वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।

इन सभी पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top