Nirvah Bhatta Yojana के जरिये मजदूरों को हर सप्ताह मिलेगा 2539 रुपए का भत्ता

देश के मजदूर विकास में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. किसी भी बिल्डिंग की नींव का निर्माण मजदूरों द्वारा ही किया जाता है। दिन भर काम करने के बाद भी श्रमिकों को अपना गुजारा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार द्वारा मजदूरों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओ को शुरू किया गया है।

सरकार द्वारा मजदूरों के लिए Nirvah Bhatta Yojana को शुरू किया गया है। जिसके तहत सरकार द्वारा मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस से मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार आएगा और वह भी सामान की साथ जीवन यापन कर सकेंगे।

श्रमिकों के लिए शुरू हुई निर्वाह भत्ता योजना

राज्य सरकार की निर्वाह भत्ता योजना के तहत मजदूरों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जा रहे है। वर्तमान समय में मजदूरों को बढ़ती महंगाई की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने मजदूरों के लिए निर्वाह भत्ता योजना शुरू की है.

इस योजना के तहत सभी श्रमिकों को साप्ताहिक तौर पर लाभ मिलता है. योजना के तहत हर सप्ताह मजदूरों को 2539 रुपए का भत्ता प्रदान किया जाता है. इसके तहत मिलने वाली राशि को लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया जाता है.

श्रमिकों को मिलेगा योजना का फायदा

अगर आप एनसीआर में निर्माण प्रतिबंध से सीधे प्रभावित होने वाले निर्माण श्रमिक है तो इस योजना का लाभ ले सकते है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निर्माण प्रतिबंध से प्रभावित होने वाले मजदुर को ही इसका लाभ दिया जायेगा।

योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी पात्रता

योजना के तहत आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए मजदूर को श्रमिक हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड का पंजीकृत होना चाहिए. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए ग्रेप IV मानदंडों के लागू होने के बाद एनसीआर क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों के बंद होने से प्रभावित मजदूर ही इसके लिए आवेदन कर सकते है। श्रमिक की मृत्यु के बाद योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके जरिये मिलने वाली राशि सीधे प्रभावित मज़दूर के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

हर हफ्ते मिलेंगे 2539 रुपए

ग्रेप IV के लागू होने के बाद से श्रमिकों की आय पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। इसी वजह से सरकार ने पंजीकृत श्रमिकों के लिए निर्वाह भत्ता प्रदान किये जाने का ऐलान किया है। श्रमिकों को हर हफ्ते 2539/- रुपये (अकुशल श्रमिक को लगभग न्यूनतम मजदूरी) की निर्वाह वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *