Nirman Shramik Siksha Kaushal Vikas Yojana 2025 : आवेदन पात्रता, दस्तावेज़, लाभ

Nirman Shramik Siksha Kaushal Vikas Yojana : राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के श्रमिक परिवार के बच्चो को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के लिए श्रमिक शिक्षा छात्रवृति योजना का आरम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से श्रमिक बच्चों को पढ़ाई करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कि जाएगी. इसमें छठी कक्षा (6th class) से उच्च कक्षा (ITI, Diploma, Graduation, Post Graduation) में पढने वाले सभी बच्चे आवेदन कर सकते है।

Nirman Shramik Kaushal Vikas Yojana

राजस्थान सरकार के श्रम विभाग ने इस योजना क शुरू करने का निर्णय लिया है, जिस से श्रमिक/मजदूर के बच्चे गरीबी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रहे. इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा. इस आर्टिकल में आपको Nirman Shramik क्या है/ पात्रता मानदंड, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आदि के बारे में विस्तार से बता रहे है।

निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना क्या है?

Nirman Shramik Shiksha Yojana के तहत श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति, शिक्षा सामग्री, और कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है. इस योजना का लाभ केवल श्रमिकों के बच्चो को ही मिलेगा और 6th कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चे इसमें आवेदन कर सकते है. इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों को 9,000 से 35,000 रुपये सालाना तक दिए जाते हैं. हालांकि यह स्कॉलरशिप योजना रजिस्टर्ड श्रमिकों के परिवारों के लिए ही है।

निर्माण श्रमिक शिक्षा कौशल विकास योजना के जरिये श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा और कौशल विकास के लिए आर्थिक मदद करना है. यही नहीं यदि कोई छात्र या छात्रा राजस्‍थान बोर्ड की परीक्षा की मेर‍िट ल‍िस्‍ट में टॉप-10 में आता है तो उन्‍हें श्रम बोर्ड की तरफ से एक लाख रुपये का पुरस्‍कार भी प्रदान किया जाता है।

Nirman Shramik Siksha Kaushal Vikas Yojana के लिए पात्रता

  • राजस्थान राज्य के निवासी इस योजना का लाभ ले सकते है.
  • कक्षा 8 से 12 वीं तक की परीक्षा 75% अंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण की हो.
  • हिताधिकारी की अधिकतम दो संतान को ही छात्रवृत्ति प्राप्त होगी.
  • राज्य में संचालित सरकारी या मान्य निजी आईटीआई एवं पॉलीटेक्नीक पाठ्यक्रम में पढाई कर रहे बच्चो को स्कालरशिप मिलेगी.

राजस्थान श्रमिक शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पृष्ठ की कॉपी होनी चाहिए।
  • उत्तीर्ण की गई परीक्षा की अंक तालिका होनी चाहिए।
  • शिक्षण संस्था के प्रधान का प्रमाण पत्र।
  • निर्माण श्रमिक पंजीयन परिचय पत्र की कॉपी होनी चाहिए।

राजस्थान निर्माण श्रमिक शिक्षा और कौशल विकास योजना हितलाभ

कक्षा 6 से 8 तकरू. 8000रू. 9000
कक्षा 9 से 12 तकरू. 9000रू. 10000
आईटीआईरू. 9000रू. 10000
डिप्लोमारू. 10000रू. 11000
स्नातक (सामान्य)रू. 13000रू. 15000
स्नातक (प्रोफेशनल)रू. 18000रू. 20000
स्नातकोत्तर (सामान्य)रू. 15000रू. 17000
स्नातकोत्तर (प्रोफेशनल)रू. 23000रू. 25000

अच्छे नंबर आने पर नकद पुरस्कार

क्लासनकद पुरस्कार
8 से 94,000 रुपये
11 से 126,000 रुपये
डिप्लोमा10,000 रुपये
ग्रेजुएट8,000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएट12,000 रुपये
ग्रेजुएट (प्रोफेशनल)25,000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएट (प्रोफेशनल)35,000 रुपये

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना एप्लिकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड

  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना का लाभ लेने के लिए Workers Welfare Board, Rajasthan की आधिकारिक https://labour.rajasthan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद “श्रमिक शिक्षा और कौशल विकास योजना” पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर लेना है.
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर, उसमे सभी जानकारी को दर्ज़ करना है.
  • फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ों को संलग्न करना है और आवेदन पत्र को विभाग में जाके जमा कर देना है।

इस प्रकार से आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके साथ विभाग द्वारा दी रसीद को संभाल कर अपने पास रखे। आवेदन पत्र को भरते समय सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज़ करना है।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top