Income Tax Return : लांच होगा ITR ई-फाइलिंग पोर्टल 3 रिटर्न फाइल करना होगा आसान

New ITR E-Filing Portal 3.0

New ITR E-Filing Portal 3.0 : इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल करते समय टैक्सपेयर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से ई-फाइलिंग आईटीआर पोर्टल में ‘काफी’ बदलाव किए जाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग (IEC) और सेंटरलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) 2.0 के संचालन को समाप्त किया जा रहा है और इसकी जगह नए प्रोजेक्ट IEC 3.0 को लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

New ITR E-Filing Portal 3.0

नया ई-फाइलिंग ITR पोर्टल IEC 3.0 कैसे करेगा मदद

इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि IEC प्रोजेक्ट एक ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करती है जो टैक्सपेयर्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने ITR फाइल करने और विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने के अनुमति देता है। इसके साथ ही इस पोर्टल का उपयोग फील्ड अधिकारियों द्वारा टैक्सपेयर फाइलिंग और प्रोसेसिंग डेटा तक पहुंचने के लिए किया जाता है।

इनकम टैक्स विभाग के इंटरनल सर्कुलर में कहा गया है कि IEC प्रोजेक्ट 3.0 के साथ सर्विस निरंतर जारी रहेगी। इस पोर्टल के जरिये सुरक्षित और यूजर्स के अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करना है।

लोगों से मांगे जा रहे सुझाव

इनकम टैक्स विभाग नए ITR ई-फाइलिंग 3.0 पोर्टल को लॉन्च करने से पहले टैक्सपेयर्स से सुझाव मांगे जा रहे है। इस पोर्टल के जरिये आने वाले वर्षों में विभाग के कामकाज के साथ-साथ टैक्सपेयर्स और आम जनता पर भी दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। IEC 3.0 प्रोजेक्ट को टैक्सपेयर-अनुकूल बनाने के लिए ITR पोर्टल यूजर्स और अन्य हितधारकों से राय ली जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top