MHADA Lottery Result : म्हाडा के विजेताओं को मुंबई में मिलेगा घर, यहाँ जाने नाम

MHADA Lottery Result Today

MHADA Lottery Result : महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA Lottery 2024 Mumbai) मुंबई बोर्ड की तरफ से घरो के लाटरी का आयोजन किया जाता है। सभी लोग इस लाटरी में भाग ले सकते है। आवेदन करने वाले आवेदकों के घरों के लिए लकी ड्रा घोषित किए जा रहे हैं. रिजल्ट आने के बाद सभी विजेताओं के नाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिए जायेंगे.

MHADA Lottery Result Today

म्हाडा ने जिन घरो के लिए लाटरी रिजल्ट को जारी किया है वे मुंबई ले अलग-अलग इलाको में बनकर तैयार है। लकी ड्रा खरतम होने के बाद प्रतिभागी द्वारा डिपॉजिट को जमा करना होगा।

इन इलाकों में मिलेगा घर

MHADA Lottery के रिजल्ट आने के बाद सभी लोगो को मकान दिया जायेगा, इसके लिए मकानों का निर्माण हो चूका है। मकानों को विभिन्न स्थानों पर बनाया गया है। यह भी पढ़े : Golden Matka Result Today : गोल्डन मटका क्या है और इसको कैसे खेले

  • पहाड़ी गोरेगांव
  • एंटॉप हिल – वडाला
  • कोपरी पवई
  • कन्नमवार नगर – विक्रोली
  • शिवधाम कॉम्प्लेक्स – मालाड

MHADA को 134,350 आवेदन प्राप्त हुए

म्हाडा मुंबई बोर्ड की को इस साल 2,030 घरों के लिए 134,350 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमे से लगभग 1,13,811 आवेदकों ने जमानत की राशि को जमा कर दिया है। प्रोसेस के पूरा हो जाने के बाद सभी को घर दे दिया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top