Low Cibil Score Loan : बैंक लोन लेने के लिए शिविन स्कोर अच्छा होना आवश्यक है, अगर आप लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन करते है तो सिबिल स्कोर सबसे पहले देखा जाता है। कम स्कोर वालो को बैंक के द्वारा लोन नहीं दिया जाता, परन्तु क्या आप जानते है की कम सीबील स्कोर पर भी ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।
Low Cibil Score Loan कैसे मिलेगा
किसी भी ऋण के लिए आवेदन करने से पहले Cibil Score की जांच की जाती है, व्यक्तिगत लोन लेने एक लिए हमारे सीबील स्कोर का अच्छा होना आवश्यक है। खराब सीबील स्कोर की वजह से बैंक आपके लोन को निरस्त कर देता है। हमारा सिबिल स्कोर जितना अच्छा होना, लोन लेने में उतनी ही आसानी होगी। कम सीबील स्कोर के कारण हम ऋण लेने में असमर्थ हो जाते है।
खराब सीबील स्कोर के कारण
खराब सिबिल स्कोर के बहुत से कारण हो सकते है, अगर आप समय पर भुगतान नहीं करते है तो आपका सीबील स्कोर खराब हो सकता है। इसके साथ अन्य बहुत से कारन भी है, जिसके बारे में बता रहे है।
क्रेडिट कार्ड : क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) के माध्यम से वित्तीय सहायता तो पूरी होती है, लेकिन cibil score के सबसे अधिक प्रभाव डालता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है और समय पर भुगतान नहीं करेंगे तो सिबिल स्कोर पर सबसे अधिक बुरा प्रभाव पड़ेगा।
ईएमआई : महँगी वस्तुओ को खरीदने के लिए EMI Scheme को शुरू किया गया है, जिसके जरिये किसी भी वास्तु को आसान किश्तों के माध्यम से खरीद सकते है। लेकिन सही समय पर EMI नहीं चुकाने पर बैंक आपके सिबिल स्कोर को कम कर देता है।
कम समय में अधिक ऋण आवेदन : एक समय में अधिक बार ऋण आवेदन करते है तो वित्तीय संस्थानों द्वारा आपके सीबील स्कोर की हार्ड इन्क्वायरी की जाती है। बार-बार सिबिल स्कोर चेक करने से भी Cibil Score कम हो जाता है। इसके लिए जब आप लोन ले रहे है तभी सिबिल स्कोर चेक करे।
अगर आप सिबिल स्कोर कम है तो लोन आवेदन को निरस्त कर दिया जाता है। इस परिस्तिथि में आप NBFC या फिर Digital Loan देने वाली Apps के माध्यम से लोन ले सकते है।