अगर आप भी अपने भविष्य के लिए निवेश करना चाहते है तो LIC Jeevan Anand Policy में हर महीने ₹1358 रुपये बचाकर अपने के लिए ₹25 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते है। LIC की इस पालिसी में निवेश करने करते है तो मैच्योरिटी पर बड़ी रकम मिलती है।
LIC Jeevan Anand Policy: बीमा और निवेश का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
LIC Jeevan Anand Policy भारतीय जीवन बीमा निगम की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इसमें कम राशि निवेश करके बड़ी रकम प्राप्त कर सकते है। इसमें आप रोजाना केवल 45 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है और अगर हर महीने ₹1358 रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको ₹25 लाख रुपये मिल सकते हैं।
₹25 लाख कैसे मिलते हैं?
यदि आप हर महीने ₹1358 रुपये जमा करते हैं, तो आपकी कुल जमा राशि लगभग ₹5,70,500 होगी। पॉलिसी के अंत में आपको इस तरह से लाभ मिलेगा:
पॉलिसी लाभ | राशि (₹) |
---|---|
बेसिक सम एश्योर्ड | 5 लाख |
रिविजनरी बोनस | 8.6 लाख |
फाइनल बोनस | 11.5 लाख |
कुल राशि | ₹25 लाख |
LIC Jeevan Anand Policy में कैसे करें निवेश
LIC की इस स्कीम में निवेश प्रक्रिया बेहद ही आसान है. इसके लिए आपको LIC की वेबसाइट पर जाना होगा, जहा से पालिसी का चयन करना है और फॉर्म को भरना है। पालिसी को खरीदने के बाद प्रीमियम को नियमित रूप से हर महीने जहा करे। इस तरह से निवेश करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।