LIC Bima Ratan Policy: हर किसी को अपने भविष्य की चिंता रहती है, जिसके लिए वो अभी से प्लानिंग करते रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ने एलआईसी बीमा रतन पॉलिसी शुरू की। जिसके तहत सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना कई लोगों के लिए फायदेमंद है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको LIC Bima Ratan Policy के बारे में विस्तार से बताएंगे और उनके द्वारा कही गई बातों का भी जिक्र करेंगे.
इस योजना की पॉलिसी अवधि 15 साल तक है और इसमें निवेश करके निवेशक अपनी शुरुआती जमा राशि का 10 गुना तक प्राप्त कर सकते हैं। योजना के अनुसार, निवेशकों को 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए पॉलिसी के 13वें और 14वें वर्ष के दौरान अपने निवेश पर 25 प्रतिशत रिटर्न मिलता है। वैसे इस योजना को लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है. लेकिन इस योजना के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है.
भारत में सड़क व्यवस्था और परिवहन नियमों का पालन न करने के कारण कई दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। आए दिन आपको न्यूज पेपर में ऐसे हादसे देखने को मिल जाएंगे। कोई भी व्यक्ति भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
LIC Bima Ratan Policy
Policy Name | LIC Bima Ratan Policy |
Policy Department | Life insurance corporation of India |
Minimum Sum Assured | 100000 Rupaye |
Maximum Sum Assured | No limits |
Guranteed Additional Bonus | Rs.50 per 1000 Sum Assured |
Age Limit | 60 years |
Minimium maturity Age | 18 वर्ष |
Maximium Maturity Age | 75 वर्ष |
How to buy a policy | Online / Offline |
Officla Website | https://licindia.in/ |
एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी
भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम है, जो हमेशा अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षा और बचत के लिए कई पॉलिसी लाती रहती है। कुछ समय पहले LIC ने एक नया प्लान एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी लॉन्च किया था जो एक प्रकार का नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटेड पर्सनल सेविंग्स लाइफ इंश्योरेंस प्लान है।
इस योजना के तहत, यदि कोई पॉलिसीधारक किसी दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो जाता है और उसकी पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी और गारंटीशुदा बोनस भी दिया जाएगा। जिससे उनके परिवार को आर्थिक मदद मिल सके और उनके परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
एलआईसी बीमा रतन पॉलिसी पात्रता मानदंड
बीमा रतन पॉलिसी योजना में निवेश करने के लिए पात्रता मानदंड क्या होना चाहिए। जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं.
- इस पॉलिसी योजना में निवेश करने के लिए पॉलिसी धारक की उम्र 90 दिन से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- इस पॉलिसी में आप न्यूनतम 100000 रुपये का निवेश कर सकते हैं और आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं।
- न्यूनतम परिपक्वता आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम परिपक्वता आयु सीमा 75 वर्ष होगी।
- इस पॉलिसी में योजना अवधि से 5 साल कम प्रीमियम देना होता है।
- इस योजना का लाभ महिला और पुरुष दोनों उठा सकते हैं।
LIC Bima Ratan Policy Benefits
बीमा रतन पॉलिसी में राइडर बेनिफिट की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके लिए पॉलिसी धारक को अलग से प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।
Death Benefits: एलआईसी बीमा रतन पॉलिसी के तहत, यदि किसी पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो वह पॉलिसी धारक के परिवार को 125% से अधिक या वार्षिक प्रीमियम का लगभग 7 गुना के रूप में वह राशि प्रदान करेगा। वह इस प्रकार है।
Survival Benefit: एलआईसी बीमा रतन योजना के तहत योजना की अवधि 15 वर्ष निर्धारित है, फिर एलआईसी पॉलिसी धारक को प्रत्येक 13वें और 14वें वर्ष के अंत में जमा की गई मूल बीमा राशि का 25% भुगतान करेगी। इस प्रकार, यदि कोई 20 वर्ष के उम्मीदवार को चुनता है, तो उसे 18 और 19 तारीख के अंत में मूल राशि का 25% भुगतान किया जाएगा।
Maturity Benefit: यदि किसी पॉलिसीधारक की समय अवधि के भीतर मृत्यु नहीं होती है और वह जीवित रहता है, तो उसे बीमा राशि के साथ गारंटीकृत अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। जिसके तहत पहले साल से 5 साल तक प्रति 1000 पर 50 का बोनस दिया जाएगा, उसके बाद 6 से 10 साल तक ₹55 का बोनस दिया जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको अपने प्रीमियम टैक्स का भुगतान सही समय पर करना होगा।
Settlement Option (Maturity Benefit)
Installment | Minimum Isntallment |
---|---|
Monthly | 5000/- |
Quarterly | 15,000/- |
Semi-Annual | 25,000/- |
Annual | 50,000 /- |
आज के आर्टिकल में हमने आपको एलआईसी बीमा रतन पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताया। यह योजना कुछ ही समय पहले शुरू की गई है. उम्मीद है कि इससे आपको एलआईसी पॉलिसी लेने में मदद मिलेगी. अगर आपके मन में इस योजना से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट sarkari yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।