Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर दिया है. इसके जरिये कंपनी 2 साल तक के लिए YouTube Premium फ्री में ऑफर कर रही है. इस तरह से यूजर्स बिना किसी ऐड के YouTube वीडियो देख पाएंगे. इसके साथ ही YouTube Premium के सभी दूसरे फीचर्स का भी फ्री में आनंद भी ले पाएंगे.
इस ऑफर को JioFiber और AirFiber पोस्टपेड प्लान के साथ दिया जा रहा है. Jio ने अपने JioFiber और Jio AirFiber पोस्टपेड प्लान का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 24 महीनों के लिए फ्री में YouTube प्रीमियम दे रहा है. इससे यूजर्स डिस्टर्ब हुए बिना Ads के YouTube देख पाएंगे.
जब भी आप YouTube पर वीडियो देखते हैं तो वीडियो की शुरुआत में और वीडियो के बीच में 15 से 20 सेकंड के विज्ञापन आ जाते है. हालांकि, कुछ सेकंड्स के बाद Ad को स्किप करने का विकल्प मिलता है. लेकिन इस वजह से कई बार लोगों को काफी गुस्सा भी आ जाता है.
इन प्लान्स के साथ YouTube प्रीमियम
- JioFiber/AirFiber Rs 888
- JioFiber/AirFiber Rs 1199
- JioFiber/AirFiber Rs 1499
- JioFiber/AirFiber Rs 2499
- JioFiber/AirFiber Rs 3499
YouTube Premium में कई फायदे
YouTube प्रीमियम के बहुत सारे फायदे है. यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी है जो पॉडकास्ट सुनते है. इसके जरिये आप बिना किसी ad के देखे वीडियो देखने की सुविधा का लाभ ले सकते है. YouTube Premim के साथ वीडियो डाउनलोड करने और उन्हें अपनी सुविधा के अनुसार ऑफलाइन देखने की भी परमिशन देता है.
Jio का मकसद YouTube प्रीमियम ऑफर करके Jio की ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड सर्विस के लिए ग्राहकों को इफ्फेर करना है। यह ऑफर उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जिनके घरो में स्मार्ट TV है और वह यूट्यूब पर काफी समय बिताते हैं.