Airtel-Jio अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा प्रदान करते हैं. जिस वजह से इन दोनों ने मार्किट में अपनी पकड़ बनाई है। लेकिन उनको टक्कर देने के लिए Vodafone Idea Limited (VIL) ने कमर कस ली है. Vi ने अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 4G डेटा देने की घोषणा की है. हालांकि, कंपनी ने अनलिमिटेड 4G डेटा की घोषणा आधिकारिक तौर पर साँझा नहीं की है.
इस खबर से सभी VI ग्राहक 4G यूजर्स अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. Vi की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर इन प्लान के लिए कोई FUP (उचित उपयोग नीति) लिमिट नहीं बताई गई है.
वर्तमान में अनलिमिटेड डाटा नहीं
कई प्लान्स हैं जो ट्रू अनलिमिटेड डेटा के साथ आते हैं. हालांकि, ये प्लान हर सर्कल में उपलब्ध नहीं हैं. जल्द ही Vi अनलिमिटेड डाटा प्लान को लांच कर सकता है, फिलहाल वह इसके लिए टेस्टिंग कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश समेत कुछ सेलेक्टेड जगहों पर अनलिमिटेड 4G डेटा मिल रहा है. इन सभी प्लान को वेबसाइट पर देख सकते है।
Vi के साथ ले अनलिमिटेड 4G डेटा का आनंद
Vi कस्टमर्स 365 रुपये, 379 रुपये, 407 रुपये, 449 रुपये, 408 रुपये, 469 रुपये, 649 रुपये के प्लान से रिचार्ज कर अनलिमिटेड डेटा का मज़ा ले सकते है. हालांकि, रिचार्ज प्लान सर्कल-टू-सर्कल निर्भर करता है. इस वजह से रिचार्ज करने से पहले प्लान को चेक कर लेना है.
कंपनी का आधिकारिक बयान आना बाकी
अनलिमिटेड प्लान को लेकर कंपनी का आधिकारिक बयान आना बाकी है. कंपनी जल्द 5G लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके साथ Vi 4G नेटवर्क में इन्वेस्ट कर रहा है और कवरेज और कैपेसिटी का विस्तार कर रहा है.