Jamin Kharidne Se Pahle Kya Dekhe: जमीन खरीदने से पहले क्या चेक करे

Jamin Kharidne Se Pahle Kya Dekhe : क्या आप जमीं खरीदने जा रहे है तो आपको ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हम जमीन खरीदने के बारे में विस्तार से बता रहे है, जिस से बिना किसी परेशानी के जमीन को खरीद सकते है।

Jamin Kharidne Se Pahle Check Kare Hindi

यहाँ हम आपको Jamin Kharidne Se Pahle Kya Dekhe के साथ जमीन खरीदने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में बताएँगे, इसके साथ आपको क्या सावधानी बरतनी है ये भी बता रहे है।

Jamin Kharidne Se Pahle Kya Dekhe?

जमीन खरीदना एक बेहद सावधानी का काम है जिसमे जरा सी लापरवाही कि वजह से बड़ा नुकसान हो सकता है या फिर आपको क़ानूनी रूप से तकलीफो का सामना करना पड़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए कुछ खास points लेकर आये है, जिसके जरिये आप आसनी से जमीन को खरीद सकते है।

अगर आप भी जमीन खरीदने कि योजना बना रहे है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। जिस से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है, विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको हमारे साथ बने रहना होगा।

जमीन खऱीदने से पहले जमीन की मोटा – मोटी जानकारी प्राप्त करें

यहाँ हम कुछ बिना के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप जान पाएंगे कि जिस जमीन को आप खरीद रहे है वह किसकी है और उसका साइज कितना है, इसी तरह कि कुछ छोटी मोती जानकारी।

  • जमीन, किस प्रकार का है और जिस क्षेत्र मे है वो क्षेत्र कैसा है,
  • जहां पर जमीन खऱीद रहे है उसके आस – पास सभी प्रकार की सुख – सुविधा है या नहीं,
  • जमीन पर जाकर देंखें की, किसी ने जमीन पर अवैध कब्जा किया है या नहीं आदि।

Jamin Kharidne Se Pahle Kya Dekhe

जमीन खरीदने से पहले निचे दी गई जरुरी जानकारी को देखना चाहिए, को कि बहुत ही आवश्यहक है। इसके बारे में आप निचे देख सकते है।

  • जमीन की राजिस्ट्रीर, खसरा व खतौनी चैक करें,
  • जमीन का नया व पुराना दोनो ही नक्शा चेक करें,
  • जो जमीन खरीदने वाले है उनके ध्यानपूर्वक जांच करें,
  • जमीन पर कोई कानूनी मुकदमा तोे नहीं चल रहा है कि, पूरी – पूरी जांच करें और
  • जमीन को कहां पर बंधक / गिरवी रखा गया है या नहीं, इसकी जांच करें आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।

जमीन खरीदने से पहले किन दस्तावेजों की जांच करें?

जमीन खऱीदने से पहले कुछ दस्तावेजों की जांच करनी चाहिए जो कि, इस प्रकार से हैं। इन दस्तावेजों के जरिये जमीन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • खऱीदी जाने वाली जमीन का पुराना ” रजिस्ट्री पेपर “,
  • जमीन की खतौनी,
  • जमीन का ऩजरी नक्शा
  • जमीन खरीदने संबंधी सभी नियम आदि की जानकारी ले लें।

इस आर्टिकल में हमने आपको Jamin Kharidne Se Pahle Kya Dekhe इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिस से की आप बिना किसी परेशानी के किसी भी जमीन को खरीद सकते है। आमतौर पर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती।

इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top