LIC Policy Premium Payment: ऑनलाइन कैसे जमा करें LIC का प्रीमियम, जाने प्रक्रिया

LIC Policy Premium Payment

Online LIC Policy Premium Payment: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नाम भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी के तौर पर लिया जाता है। यह लोगों की जरूरतों के अनुसार अलग-अलग पॉलिसी की एक चेन ऑफर करती है। देश के लाखो लोगो ने LIC की पालिसी खरीदी है। पालिसी को नियमित रूप से चालु रखने के लिए समय पर प्रीमियम का भुगतान करना जरूरी है।

LIC Policy Premium Payment

LIC Premium Payment के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकते है। पहले सिर्फ Internet Banking के जरिये ही प्रीमियम भर सकते थे, लेकिन अब UPI के जरिये भी इसका भुगतान किया जा सकता है।

प्रीमियम पेमेंट के लिए ऑप्शन

LIC प्रीमियम भुगतान के लिए कई सुविधाजनक विकल्प प्रदान करता है। कुछ पालिसी होल्डर प्रीमियम भुगतान के लिए LIC Office जाके प्रीमियम का भुगतान करते है। पेमेंट करने के बाद रसीद प्राप्त करना जरुरी है।

इसके साथ ही Online भुगतान करने के लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके भी पेमेंट कर सकते है. LIC आम तौर पर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डिजिटल वॉलेट जैसे विभिन्न पेमेंट मोड प्रदान करता है।

PayTm के जरिए ऐसे भरें LIC प्रीमियम

  • सबसे पहले Paytm App को खोलें.
  • एलआईसी इंडिया का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
  • एलआईसी पॉलिसी नंबर भरना होगा और बाकी डिटेल्स अपने आप आ जाएगी.
  • अब Proceed For Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद पेमेंट ऑप्शन को चुनें. आपका प्रीमियम जमा हो जाएगा.

PhonePe के जरिए ऐसे भरें LIC प्रीमियम

  • सबसे पहले PhonePe App को खोलें.
  • इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा और उस पर क्लिक करना होगा.
  • एलआईसी प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन चुनें. अपना एलआईसी नंबर और ईमेल आईडी भरें और कन्फर्म का बटन दबाएं.
  • इसके बाद पेमेंट ऑप्शन को चुनें. आपका प्रीमियम जमा हो जाएगा.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पॉलिसी धारक अपने मोबाइल में LIC Pay Direct ऐप को डाउनलोड करके भी Premium का भुगतान कर सकते है. LIC App को प्लेस्टोर पर जाके आसानी से अपने फ़ोन में इंस्टाल कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top