Jio Data Loan Number: रिलायंस जिओ ने डेटा सेवाओं में क्रांति ला दी है. देश के सबसे पॉपुलर नेटवर्क में से jio एक है जो देश के कोने-कोने में फैला हुआ है. हालाँकि कई बार डेटा खत्म हो जाने के कारण इंटरनेट का इस्तेमाल करने में कठिनाई होती है, खासकर तब जब तुरंत रिचार्ज करना संभव नहीं होता. इस परेशानी को हल करने के लिए Jio Data Loan पर ले सकते है, जिससे आप तुरंत इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।
Jio ने अपने ग्राहकों को Emergency Data Loan की सुविधा प्रदान की है, जिसके जरिये बिना रिचार्ज किये भी आप इमरजेंसी के समय इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
Iio Data Loan Number
jio Data Loan Number | Dial 52141 |
Jio 1GB Data Loan Number | Dial *567*3# |
Jio Free 2GB Data (4G) | Dial 1299 |
Customer Support Number | Dial 198 or 199 |
Loan Eligibility | Prepaid Jio users only |
Data Loan Amount | Up to 2GB |
Loan Cost | ₹25 |
Repayment Option | MyJio App |
Official Jio Website | www.jio.com |
Jio Data Loan क्या है?
Jio Data Loan एक ऐसी सेवा है जिसको ग्राहकों की मदद के लिए शुरू किया गया है. इसके जरिये ग्राहक डाटा ख़त्म हो जाने की स्तिथि में Internet Data Loan पर ले सकते है. इस सुविधा का लाभ उठाकर ग्राहक कुछ समय के लिए अतिरिक्त डेटा प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही केवल 25 रूपए में 2GB अतिरिक्त डाटा भी प्राप्त कर सकते है।
इस सेवा के जरिये ग्राहकों की सहायता करना है जो अपने दैनिक डेटा सीमा को पार कर जाते हैं और उन्हें तुरंत अधिक डेटा की आवश्यकता होती है. इस सेवा का लाभ उन लोगो के लिए उपयोगी है जिन्हें ऑनलाइन कक्षाएं, वर्क कॉल्स, या अन्य जरूरी कार्यों के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है।
Jio Free Internet Data Codes for Up to 2GB (New)
1GB Data Activation Codes:
- A1B2-C3D4-E5F6-G7H8
- I9J0-K1L2-M3N4-O5P6
- Q7R8-S9T0-U1V2-W3X4
- Y5Z6-A7B8-C9D0-E1F2
- G3H4-I5J6-K7L8-M9N0
2GB Data Activation Codes:
- P1Q2-R3S4-T5U6-V7W8
- X9Y0-Z1A2-B3C4-D5E6
- F7G8-H9I0-J1K2-L3M4
- N5O6-P7Q8-R9S0-T1U2
- V3W4-X5Y6-Z7A8-B9C0
1GB Data Loan Jio Code Free कैसे एक्टिवेट करे
अगर आप Jio के ग्राहक हैं और आपको डेटा लोन लेने की जरूरत है, तो Jio के द्वारा प्रदान किये गए code का इस्तेमाल कर सकते है. इसके जरिये आप तुरंत डेटा लोन ले सकते हैं. Jio Loan Code का उपयोग करना बेहद आसान है, और इसके लिए आपको सिर्फ निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- अपने फोन से 5673# डायल करें या 52141 पर कॉल करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और लोन के लिए अनुरोध करें.
- इसके बाद आपको 1GB डेटा प्राप्त होगा, जिसकी वैधता दो दिनों तक रहती है.
- ध्यान दें कि यह सेवा सभी Jio ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकती है.
Jio ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए Miss Call Numbers और IVR नंबर भी उपलब्ध कराए हैं जिसके जरिये आसानी से डाटा लोन के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इन नंबरों के माध्यम से आप बिना इंटरनेट के भी डेटा लोन की सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
Jio Data Loan Miss Call Number 24 घंटे काम करता है?
Jio Data Loan Miss Call Number का इस्तेमाल करके कभी भी Data Loan पर ले सकते है. यह सभी नंबर 24×7 उपलब्ध होते है, जिससे आप कभी भी डेटा लोन का अनुरोध कर सकते हैं. Free Data सुविधा का लाभ लेने के लिए, बस 1209 नंबर पर मिस्ड कॉल दें।