High Security Number Plate: देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय [ MORTH ] के द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। पुरे देश में गाडी चोरी होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए सभी को ये नंबर प्लाट लगवाना जरुरी है।
देश के सभी बड़े शहरों और प्रदेशों में इसे लागू कर दिया गया है। लखनऊ, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के लोगो के लिए अनिवार्य है और यदि ये प्लाट नहीं लगी तो ₹10000 का जुर्माना देना पड़ेगा। सभी पुराने अथवा नए वाहनों के लिए high security number plate लगवाना अति आवश्यक है। इस आर्टिकल में जानेंगे की की ये नंबर प्लेट क्यों जरुरी है और इसको बुक कैसे करे।
High Security Number Plate क्या है?
वाहनों में सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने high security number plate को लगवाने के निर्देश दिए है। सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों के इसको लगवाने से चोरी का खतरा कम हो जायेगा। यदि गाडी चोरी हो भी जाती है तो पुलिस द्वारा जल्दी ही पता लगा सकते है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ( HSRP ) मुख्य रूप से अल्मुनियम से बनी होती है, जिसमे एक क्रोमियम बेस्ट होलोग्राम लगा होता है। इसके साथ नंबर प्लाट पर एक अशोक चक्र भी बना होता है और एक 10 अंको का कोड भी होता है जी की प्लेट में बाए कोने पर लिखा होता है। यदि गाडी चोरी हो जाती है तो कैमरे में आसानी से नंबर प्लेट की फोटो आ जाएगी। इस तरह से पुलिस को गाडी दुह्ने में आसानी होगी।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लाभ
- दुर्घटना के समय इस नंबर प्लेट में बने होलोग्राम की सहायता से गाडी के मालिक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी
- नंबर प्लेट पर एक विशेष कोड होता है और हर प्लेट पर अलग अलग कोड लिखा होता है
- इस नंबर प्लेट को रात में कैमरे के द्वारा भी निगरानी की जा सकती है।
- इस नंबर प्लेट का उपयोग गलत तरीके में इस्तेमाल नहीं होगा
- हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बदलना आसान नहीं है
- इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेजर डिटेकटर के अनुकूल बनाया गया है
- इन सभु नंबर प्लेट को नेशनल डेटाबेस से जोड़ा गया है जिस से बहुत ही आसानी से गाडी के मालिक का पता कर सकते है
High Security Number Plate के लिए आवेदन कैसे करें?
इस नंबर प्लेट के लिए गाडी का मालिक ही आवेदन कर सकता है। यदि अपने नंबर प्लाट नहीं लगवाई है तो Online और Offline दोनों तरीको से आवेदन कर सकते है, जिसके बारे में आप निचे देख सकते है।
ऑफलाइन तरीका (Offline)
- इसके लिए आपको नज़दीकी बाहन डीलर के पास जाना होगा
- अब आपको एक आवेदन फॉर्म को भरना होगा
- आवेदन फॉर्म में गाडी से जुडी सभी जानकारी को दर्ज़ करना होगा
- इसके कुछ दिनों बाद नंबर प्लेट बनकर आ जाएगी, जिसको नज़दीकी डीलर के पास जाके लगवा सकते है
ऑनलाइन तरीका (Apply Online)
- सबसे पहले आपको HSRP की Official Website पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको hsrp number plate with Colour Sticker और दूसरा Only Colour Sticker का ऑप्शन दिखेगा
- अब आपको अपने वाहन का चुनाव करना होगा और साथ ही state का चयन करना होगा
- इसके बाद अपने vehical से जुडी जानकारी को दर्ज़ करना होगा।
- अब आपको अपने डीलर का चयन करना होगा
- इसके बाद Online Payment करे और फॉर्म को सबमिट कर देना है
इस प्रकार High Security Number Plate ( HSRP ) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कुछ समय बाद ये नंबर प्लेट आपके डीलर के पास आ जाएगी, जिसको लगवा सकते है।