Happy Dhanteras 2024 Wishes WhatsApp Status in Hindi : धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और धन्वंतरि की पूजा की जाती है और इस साल धनतेरस को 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इन दिन सोना और चांदी को खरीदना शुभ माना जाता है।
धनतेरस के ख़ास मौके के अपनी फॅमिली और दोस्तों को शुभकामना सन्देश भेज सकते है। ऐसे में अगर आप भी अपनों को धनतेरस की बधाई देना चाहते हैं तो Whatsapp पर ये इन विशेज, कोट्स को भेज सकते है।
Dhanteras WhatsApp Wishes in Hindi
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार !
Happy Dhanteras 2024 !
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो !
धन की ज्योति का प्रकाश
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस !
धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस के त्योहार को भारत में धूम धाम से मनाया जाता है। इन wishes को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ सोशल मीडिया पर साँझा कर सकते है।