Google Winter Internship 2024: अगर आप भी जॉब करने के लिए किसी बड़ी कंपनी की तलाश कर रहे हैं तो फिलहाल आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। अगर आप टेक्नोलॉजी की दुनिया में काम करना चाहते है Google सबसे बढ़िया कंपनी है। Google का नाम दुनिया की सबसे बड़ी कोम्पनिओ में लिए जाता है। हर किसी software engineer का सपना है की वो Google में Job करे।
सभी युवाओं को बताना चाहेंगे कि गूगल कंपनी आप सभी के लिए Google Jobs ऑफर लेकर आया है। गूगल ने Google Winter Internship 2024 Registration की घोषणा की है। जिसमे कंप्यूटर विज्ञान या जानकारी प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट वाले सभी छात्र आवेदन कर सकते है। यदि आप Google Internship Programe को Join करना चाहते है तो ये सबसे अच्छा तरीका है।
Google Winter Internship
Name of the Article | Google Winter Internship 2024 |
Type of Article | Latest Job |
Who Can Apply? | Each One of Us |
Mode of Application | Online |
Monthly Stipend | ₹22,166 – ₹22,08,508 |
Job Roles | Various |
Required Qualification | As Per Job Role Required |
Mode of Registration | Online |
Last Date of Online Registration | 01st October, 2023 |
Detailed Information | Please Read the Article Completely. |
Google Winter Internship क्या है?
गूगल ने हाल में ही अपने Winter Internship प्रोग्राम को शुरू किया है, जिसका मकसद होनहार युवाओ को तलाशना है। इस इंटर्नशिप का लाभ तकनीकी क्षेत्र से जुड़े छात्र और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट भी उठा सकते है। इन प्रोग्राम को ज्वाइन करके गूगल के उत्पादों को और भी बेहतर बनाने, सर्च गुणवत्ता के बारे में जानकारी और ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
हर साल विंटर में गूगल इस इंटर्नशिप प्रोग्राम को चलाता है। सभी पत्र युवा इसमें आवेदन कर सकते है और चयन होने के बाद वे Google Internship program को join कर सकते है।
Google Internship का रोल
गूगल इंटर्नशिप के दौरान बहुत से रोल दिए जाते है, जिसके बारे में आपको निचे बता रहे है। जब आप आवेदन करने से पहले जरूर पढ़े।
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कंपनी के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं को समझने का अवसर प्रदान होगा।
- गूगल इसके जरिये इंटर्न्स को कंप्यूटिंग प्लेटफार्म और नेटवर्किंग प्रौद्योगिकी को बेहतर बनाने के बारे में सिखाया जायेगा।
- प्रोग्राम में आपको नेटवर्किंग प्रौद्योगिकी और नेटवर्किंग प्रौद्योगिकी का मौका मिलेगा।
- Google Internship Program के दौरान गूगल कंपनी के कामकाज को बेहतर तरीके से समझने का मौका मिलेगा।
- इस प्रोग्राम के जरिये कंप्यूटर क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनियों से जुड़ने का मौका मिलेगा।
किस पद के लिए है Google Internship?
Google Company हमेशा जॉब की तलाश कर रहे युवाओ के लिए नए नए अवसर प्रदान करती रहती है। गूगल तरफ से फ़िलहाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न की तलाश के लिए इस प्रोग्रा को चलाया जा रहा है। इंटर्नशिप के दौरान कंपनी के मैन प्रोडक्ट और सर्विसेज को समझने का अवसर मिलेगा। इसके साथ टेक्नोलॉजी से जुडी अन्य प्रकार की चुनौतिओं से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
गूगल की तरफ से कितना स्टाइपेंड मिलेगा
गूगल की तरफ से इस इंटर्नशिप की शुरुआत जनवरी 2024 से शुरू होगी एयर इसकी अवधि 22-24 सप्ताह की होगी। Google Internship program में चयन हो जाने के बाद छात्रों को मासिक रूप से 83,947 रुपए का इंटर्नशिप वेतन प्रदान दिया जायेगा।
Google ने अपने notifivation में बताया की आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित किया गया है। अगर आप Google में नौकरी तलाश कर रहे है तो ये सबसे सुनहरा मौका है।
Google Winter Internship के लिए आवेदन कैसे करे?
गूगल इंटर्नशिप में आवेदन करना बहुत ही आसान है। सभी पत्र युवा इसके official notification को चेक करके आवेदन कर सकते है। इसके बारे में हम आपको Step by Step बता रहे है।
- सबसे पहले अपना CV बना ले, इसके बाद Google की वेबसाइट पर जाके registration form पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Form खुल जायेगा, जिसे मांगी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भर दे।
- फॉर्म को पूरा करने के बाद उसको सबमिट कर दे।
Google Winter Internship में आवेदन करने के बाद आपको साड़ी जानकी मेल के माध्यम से मिल जाएगी। जो भी आवेदन कर रहा है उसको कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित भाषाएं जैसे;- C, C++, Java, Python, JavaScript के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है।
निष्कर्ष
इस लेख में Google Winter Internship, eligibility, aaplication process आदि के बारे में विस्तार से बताया। अगर आप भी गूगल में अपना करियर बनाना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर आवेदन कर सकते है।
सरकारी योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Latest Sarkari Yojana को सब्सक्राइब करे, इसे साथ facebook page को follow भी करे, जिस से आपको समय रहते सभी जानकारी प्राप्त होती रहे।