Gold Buying Tips : भारत में त्योहारों का सीजन आते ही सोने की डिमांड बढ़ जाती है। नवरात्री से लेकर दिवाली तक बहुत सारे लोग सोने की ख़रीददारी करते है। धार्मिंग ग्रंथो में सोने का विशेष स्थान है, जिस वजह से धार्मिक त्योहारों के दौरान सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा होती है। सोना खरीदने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
बिल लेना बिल्कुल नहीं भूलें
सोना खरीदने के साथ बिल लेना ना भूले, इसके साथ ही बिल पर वस्तु का विवरण, कीमती धातु का शुद्ध वजन, कैरेट में शुद्धता और हॉलमार्किंग शुल्क की जानकारी भी होना आवश्यक है। अगर आप ऐसा करते है तो ठगी से बच जायेंगे।
हॉलमार्क के बिना ज्वैलरी नहीं खरीदें
सोने की वास्तु खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि उसपर हॉलमार्क लगा हो। अब पुरे देश में हॉलमार्क अनिवार्य हो गया है, जिस वजह से बीआईएस स्टैंडर्ड के मानकों का पालन करने वाले जेवेल्लेर्स से ही सोना ख़रीदे। 14, 18 और 22 कैरेट सोने हॉलमार्क वाले गहनों को खरीने से पहले ज्वेल्लेरी पर बीआईएस का तिकोना हॉलमार्क जरूर देखे। हॉलमार्क के साथ आप 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर भी चेक कर सकते हैं।