ESIC Nursing Officer Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए के लिए 7 मार्च 2024 को नोटिफिकेशन को जारी किया है। icchuk उम्मीदवार निर्धारित सिमा के अन्दर UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
जिसके बाद वह अपना Exam Admit Card Download कर सकते है। परीक्षा तिथि से कुछ दिनों पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके अपने Exam Hall Ticket डाउनलोड करने के बाद भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। भर्ती परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां लेख अन्यथा तक जरूर पढ़े।
ESIC Nursing Officer Admit Card 2024
Name of Conducting Organization | Union Public Service Commission |
Name of Recruitment | UPSC ESIC Nursing Officer Recruitment |
Name of Post | Nursing Officer |
Total Vacancies | 1930 Vacancies |
Type of Article | Admit Card |
Status of Admit Card | Not Released Yet |
Download Mode | Online Only |
Date of Recruitment Tests (RT) | 07-07-2024 |
Official Website | upsc.gov.in |
ESIC Nursing Officer Admit Card Download
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन करने के लिए हर साल ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इस साल 7 जुलाई 2024 को इस एग्जाम को करवाया जा रहा है। एग्जाम देने के लिए आवेदक के पास admit card का होना जरूरी है, जो की सत्यापन के लिए आवश्यक है। जिसको ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है, इसको एग्जाम कराने वाली एजेंसी द्वारा जारी किया जाता है जो की सत्यता प्रमाण के लिए जरुरी है।
ESIC Nursing Officer Important Dates
ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर पर पर भर्ती के लिए 27 मार्च 2024 तक आवेदन जमा कर सकते है। इसके साथ आप आप ESIC Nursing Officer भर्ती के लिए Important Dates को निचे तालिका में देख सकते है।
Starting Date to Apply Online | 07/03/2024 |
Closing Date to Apply Online | 27/03/2024 (6 PM) |
Last Date to Pay Application Fee | 26/03/2024 11.59 PM |
Edit / Correction Date in Application (OTR Profile) | 28 March 2024 to 03 April 2024 |
Admit Card Release Date | One week before the exam date |
Date of Recruitment Tests (RT) | 07-07-2024 |
Result Release Date | To Be Announced |
यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
आवेदकों की योग्यता, फिटनेस का आकलन करने के बाद रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, इसके लिए लिखित परीक्षा, के साथ दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सक परिकसहान जरुरी है।
लिखित परीक्षा
आवेदक को सबसे पहले एक लिखित परीक्षा को पास करना होगा, जिसमे योग्यता, भाषा दक्षता और पेशेवर नर्सिंग ज्ञान के बारे में पूछा जायेगा। इसके आधार पर एक मेरिट लिस्ट को त्यार किया जायेगा, जिसके बाद आके की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
दस्तावेज़ सत्यापन
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन चरण के लिए आगे बढ़ते हैं। यह चरण पात्रता मानदंड के विरुद्ध शैक्षिक योग्यता, पेशेवर लाइसेंस, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों की प्रामाणिकता की पुष्टि करता है।
चिकित्सा परीक्षण
अंतिम चरण में उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने के लिए एक चिकित्सा परीक्षा होती है। यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार नर्सिंग अधिकारी के कर्तव्यों को निभाने के लिए चिकित्सकीय रूप से फिट हैं।
ESIC Nursing Officer Exam Pattern
अनुभाग | विषय | प्रशन | निशान |
---|---|---|---|
ए | सामान्य जागरूकता | 20 | 20 |
सामान्य बुद्धि और तर्क क्षमता | 20 | 20 | |
अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता | 20 | 20 | |
हिंदी भाषा और समझ का परीक्षण | 20 | 20 | |
अंग्रेजी भाषा और समझ का परीक्षण | 20 | 20 | |
बी | पद (नर्सिंग) के लिए संबंधित विषय पर आधारित एमसीक्यू | 100 | 100 |
कुल | 200 | 200 |
- Duration: 02 Hours
- Question Type: Objective
- Medium: English
- Each question carries equal marks
- Negative Marking: 1/3rd marks deduction
- 100% weightage will be accorded to the recruitment exam
UPSC ESIC Nursing Officer Syllabus
- Nursing Foundation
- Medical-Surgical Nursing (including Pathology and Pharmacology)
- Nursing Education (including e-technology)
- Pediatric Nursing
- Mental Health Nursing
- Nursing Management
- Nursing Research and Statistics
- Obstetrics and Gynaecological Nursing
- Community Health Nursing
- Anatomy
- Physiology
- Psychology
- Sociology
- Nutrition and Dietetics
- Microbiology
- Biochemistry
UPSC ESIC Nursing Officer भर्ती के लिए एग्जाम को पास करना जरुरी है, इस एग्जाम के लिए बहुत सारे टॉपिक्स को पढ़ना जरुरी है। जिसके बारे में आप निचे देख सकते है।
ESIC Nursing Officer Admit Card डाउनलोड कैसे करे
एग्जाम के लिए आवेदन कर चुके सभी प्रतिभागिओ को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरुरी है, जिसके जरिये एग्जाम देने के पात्र होंगे। ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए चरण-दर-चरण निर्देश यहां दिए गए हैं।
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर एडमिट कार्ड टैब देखें और उस पर क्लिक करें।
- ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
- लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
- ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड पर उल्लिखित जानकारी को क्रॉस-सत्यापित करें।
- एडमिट कार्ड की एक प्रति प्रिंटआउट के लिए सेव कर लें.
यहाँ पर बताई Steps को फॉलो करके ESIC Nursing Officer Admit Card download कर सकते है। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है। जब आप एग्जाम देने जाये तो एडमिट कार्ड के साथ अपना परिचय पत्र भी साथ में रखे।
इसी तरह की सरकारी योजना की जानकारी का अपडेट पाने के लिया हमारी वेबसाइट Sarkari Yojana को subscribe जरूर करे। इसके साथ साथ हमें facebook page पर भी जरूर फॉलो करे।