Diwali Games Ideas : दिवाली पर फॅमिली के साथ खेले ये गेम

Diwali Games Ideas With Friend Family

Diwali Games Ideas : दिवाली का त्योहार केवल दीयों और मिठाइयों का नहीं, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियों को बांटने का भी है. इस दिवाली आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस फेस्टिवल को रोचक बनाये। इसके लिए अपने परिवार के साथ कुछ मजेदार और इंटरेस्टिंग गेम्स खेलकर इसको और भी ख़ास बनाये. हम आपको ऐसे दिवाली गेम्स के बारे में बता रहे है, जिन्हे अपने दोस्तों और परिवार के साथ खेल सकते है।

Diwali Games Ideas With Friend Family

दिया डेकोरेशन कोंटेस्ट

अपने परिवार के सदस्यों को दीयों को सजाने के लिए सामग्री दें, जैसे रंग, गोंद, चमकदार स्टिकर आदि. यह गेम बेहद ही ख़ास है और यह गेम क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है और बच्चों को कला में रुचि जगाता है. स्कूल और कॉलेज में इस तरह के गेम को खिलाया जाता है.

रंगोली मेकिंग कोंटेस्ट

रंगोली कम्पपीटीशन सबसे अच्छा गेम है जो कि दिवाली पर खेला जा सकता है। परिवार के सभी सदस्य मिलकर अलग-अलग रांगोली बनाएं. एक निश्चित समय में और रचनात्कम रंगोली बनाने वाले को विजेता चुने. ह खेल एकता और सामूहिकता को बढ़ावा देता है. इस खेल को रोचक बनाने के लिए Group में या फिर Single भी प्रतियोगिता कर सकते है.

अंतक्षरी

यह एक पारंपरिक गीत-गायने का खेल है, जिसको अकेले-अकेले या फिर टीम में भी खेल सकते है. इस खेल में दो टीम को बना सके है. एक टीम किसी गीत की एक पंक्ति गाती है, और दूसरी टीम उसी पंक्ति के अंतिम अक्षर से गण शुरू करना होता है। संगीत प्रेमियों के लिए ये वाकई एक बहुत अच्छा खेल है, जिसको पुरे परिवार के साथ खेल सकते है.

दमसराज

परिवार के सदस्यों में से एक व्यक्ति किसी फिल्म, किताब या गीत का अभिनय करता है, जबकि बाकी लोग उसे पहचानते हैं. यह खेल मनोरंजन के साथ-साथ अभिनय कौशल को भी निखारता है. इसमें कोई शक नहीं कि ये गेम आपके परिवार में हंसी-मजाक का माहौल बनाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top