Christmas Wishes In Hindi: क्रिसमस का त्यौहार प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस पवित्र दिन इशा मसीह (Jesus) का जन्म हुआ था। इसी वजह से हर साल इस त्यौहार को मनाया जाता है।
इन दिन लोग कृषि से एक दूसरे को गिफ्ट देते है और साथ मिल कर केक काटते है। इस दिन को साल का सबसे बड़ा दिन भी कहा जाता है। हर साल लोग अपने घरो पर क्रिसमस ट्री को सजाते है और सेलिब्रेट करते है। खैर, क्रिसमस के खास मौके पर आप सपने सभी रिश्तेदारों और करीबियों को सन्देश भेज कर हैप्पी क्रिसमस बोल सकते है।
Christmas Wishes In Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा
त्यौहार हमने आपको यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी क्रिसमस डे
तुम्हारे आने से मेरे जीवन में मिठास आ गई है।
मैं अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।
आपको मैरी क्रिसमस और नया साल मुबारक हो।
हैप्पी क्रिसमस डे
होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ अपनों का प्यार।
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।
मैरी क्रिसमस!
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं, सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
प्रभु यीशु का पवित्र त्यौहार, क्रिसमस मनाएं आप हर बार
प्रभु यीशु सदा आपके साथ हैं, अपने बन्दों के सिर पर हमेशा उनका हाथ है
आप सभी को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं!
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है..
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा कोई,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तौफे खुशियों के दे जायेगा कोई.
Merry Christmas to All
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
हैप्पी क्रिसमस डे
हर दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका क्रिसमस का त्यौहार।
हैप्पी क्रिसमस डे
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम !
फरिश्ता बनके कोई आएगा,
सारी उम्मीदें तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
गिफ्ट खुशियों के दे जाएगा!
क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं!
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा।
हैप्पी क्रिसमस डे
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबु फूल का साथ निभाती है जिस तरह..
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
क्रिसमस के शुभ अवसर पर आपको और
आपके परिवार को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं..
आया है क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनायें जमकर इसबार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
हैप्पी क्रिसमस डे