BPSSC (बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन) द्वारा स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के 305 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिय शुरू की है। पुलिस में भर्ती का सपना देख रहे सभी युवा इसमें आवेदन कर सकते है। जो कैंडीडेट्स इच्छुक और योग्य है वह BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
BPSSC ASI Steno Bharti के लिए आवदेन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदक 17 दिसंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन कर सकते है जो कि 17 जनवरी 2025 तक चलेगी।
BPSSC ASI Steno Bharti के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 12वीं होना जरुरी है इसके साथ ही कंप्यूटर कि जानकारी होना भी आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। जो कैंडिडेट आरक्षित वर्ग के है उन्हें सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी.
BPSSC ASI Steno Bharti के लिए आवेदक शुल्क
इस भर्ती के आवेदन करते समय सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क ₹700 है जबकि एससी, एसटी एवं महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है।
BPSSC ASI Steno Bharti चयन की प्रक्रिया
भर्ती के तहत कैंडीडेट्स का चयन विभिन्न चरणों के आधार पर किया जायेगा, जिसमे लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट सत्यापन शामिल है. सबसे पहले मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमे गणित, सामान्य ज्ञान एवं रिजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे। इसके बाद कैंडिडेट को अंग्रेजी और हिंदी में कैंडीडेट्स की टाइपिंग स्पीड टेस्ट भी देना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट को बनाया जायेगा और भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।