Sarkari Naukri: इंश्योरेंस कंपनी में ऑफ‍िसर बनने का सुनहरा अवसर, मिलेगी 85000 सैलेरी

Sarkari Naukri, GIC Assistant Manager Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओ के लिए जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) में ऑफ‍िसर बनने का सुनहरा मौका है. इस भर्ती के जरिये विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जानी है। इस भर्ती के बारे में नहीं जानते हैं तो पूरी डिटेल्‍स www.gicre.in पर चेक करके आवेदन कर सकते हैं.

GIC Assistant Manager Recruitment Eligibility

किन पदों पर होनी है भर्ती

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) ने स्केल वन अधिकारी के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बारे में अधिक जानकारी नोटिफिकेशन या फिर वेबसाइट के जरिये पता कर सकते है. इस भर्ती के तहत कुल 110 पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसे आईजी के 22,इंश्‍योरेंस के 20, फाइनेंस व जनरल के 18-18, एक्‍टयूरी के 10, लीगल के 9, एचआर के 6, इंजीनियरिंग के 5 पद शामिल है। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

GIC Assistant Manager Eligibility

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) में निकली इन नौकरियों आवेदक की उम्र 21 से 30 साल तक निर्धारित की गई है. हालाँकि आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाइत है. उम्र सीमा से जुडी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक करे।

GIC Assistant Manager के लिए चयन प्रक्रिया क्या है

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में असिस्टेंट ऑफिसर बनने के लिए उम्‍मीदवारों का चयन विभिन्न परीक्षाओ के आधार पर किया जायेगा। सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट देना होगा, जिसमे सफल होने के बाद ग्रुप डिस्‍कशन और अंत में इंटरव्यू होगा। इसमें सफल होने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा और उम्‍मीदवारों को 85,000 रुपए प्रतिमाह की सैलेरी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *