कोरियन ड्रामा जिसको K-Drama के नाम से भी जाना जाता है, युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। रोमांस हो, थ्रिलर या सस्पेंस सब कुछ K Dramas में देखने को मिलेगा। जिस वजह से कोरियाई ड्रामा का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हम आपको कुछ बेह्तरीक रवन्तिक K Dramas के बारे में बता रहे है, जिसको हिंदी में देख सकते है।
Best Romantic K Drama
जब से कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस (BTS) और Blackpink ने दुनियाभर में धूम मचाई है. खास कर युवाओ में इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है और हर कोई कोरियाई ड्रामा को देखना चाहता है। कोरियाई रोमांटिक कहानी ने दर्शको का दिल जीत लिया है। अगर आप को कोरियाई ड्रामा को देखना पसंद है तो ये K-Dramas आपको जरूर पसंद आएंगे।
पर्सनल टेस्ट (Personal Taste)
पर्सनल टेस्ट एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जो की 2010 में रिलीज़ हुआ था। इसमें ली मिन-हू (Lee Min-Ho) ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो की एक आर्किटेक्ट का किरदार निभा रहे है। इसकी कहानी बेहद ही ख़ास है, रोमांस और कॉमेडी का शानदार मिश्रण जरूर पसंद आएगा। इसको “विकी राकूटेन” (Viki Rakuten) एप पर मुफ्त में देख सकते हैं।
सस्पिशियस पार्टनर (Suspicious Partner)
अगर आपको रोमांस के साथ क्राइम जेनर पसंद है करते है तो, “सस्पिशियस पार्टनर” एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस ड्रामा को भारत में बहुत पसंद किया गया और इसे “एम एक्स प्लेयर” (MX Player) पर फ्री में देख सकते है। इस शो में जी चांग-वूक (Ji Chang-Wook) और जी-ह्यून (Nam Ji-Hyun) ने मुख्य किरदार निभाया है।
द लीजेंड ऑफ द ब्लू सी (The Legend Of The Blue Sea)
इस कोरियाई ड्रामा की कहानी एक मरमेड की लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें ली मिन-हू एक कॉन मुख्य भूमिका निभा रहे है और इसकी खाने फिक्शनल है। रोमांटिक थीम और शानदार विसुअल इफ़ेक्ट ने इसको बेहद ख़ास बना दिया। इसको भी फ्री में ऑनलाइन देख सकते है।
क्वीन ऑफ़ टीयर्स (Queen of Tears)
यह एक पॉपुलर romantic korean drama है, जिसको भारत की जनता ने पसंद किया। इसकी कहानी बेहद ही ख़ास है, जिसमे पारिवारिक रिश्तो को दिखाया गया है। इसके साथ हो romance का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा, जो की दर्शको को जरूर पसंद आएगा।